लखनऊ: लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में महागठबंधन समर्थकों के लिए निराशाजनक खबर सामने आ रही है। चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश की निषाद पार्टी ने महागठबंधन से अलग होने का फैसला किया है और इसका ऐलान भी कर दिया है। निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा है हम महागठबंधन से अलग हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अलग से चुनाव लड़ने और बाकी दूसरे विकल्पों पर पार्टी विचार कर रही है।
संजय निषाद ने अपने बयान में कहा कि अखिलेश यादव ने कहा था कि वह हमारी पार्टी के लिए सीटों की घोषणा करेंगे पर उन्होंने पोस्टर/पत्र या कहीं पर भी हमारा नाम नहीं लिखा। मेरी पार्टी के कार्यकर्ता, अधिकारी, कोर कमेटी उनके इसे फैसले से निराश है और इसलिए हमने महागठबंधन से अलग होने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि हम स्वतंत्र हैं, स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ सकते हैं और अन्य विकल्पों की भी तलाश कर सकते हैं। पार्टी अब स्वतंत्र है।”
बता दें भाजपा को रोकने के लिए निषाद पार्टी भी महागठबंधन का हिस्सा थी। अखिलेश ने कहा था कि सपा-बसपा-आरएलडी के गठबंधन में इन निषाद पार्टी के साथ आने के बाद यूपी में महापरिवर्तन देखने को मिलेगा।