News

लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू,शाम पांच बजे तारीखों का ऐलान करेगा चुनाव आयोग


नई दिल्ली: निर्वाचन आयोग विज्ञान भवन में आज शाम पांच बजे लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करेगा। चुनाव अप्रैल-मई में सात से आठ चरणों में होने की संभावना है। इस दौरान आयोग जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ अन्य राज्यों  प्रस्तावित विधानसभा चुनावों की भी घोषणा कर सकता है। तारीखों के ऐलान के साथ ही देश में आदर्श आचार संहिता हो जाएगी लागू हो जाएगी और आचार संहिता लागू हो जाने के बाद सरकार नीतिगत निर्णय नहीं ले सकेगी।

इस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुन: सत्ता में लौटने की कोशिश करेंगे, तो दूसरी ओर भाजपा के खिलाफ कई राजनीतिक दल एकजुट होकर पार्टी को फिर से सत्ता में आने से रोकने का प्रयास करेंगे। बताया ये भी जा रहा है कि आयोग पहले की तर्ज पर आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और ओडिशा के विधानसभा का चुनाव भी कराया जा सकता है।

Join-WhatsApp-Group

इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर विधानसभा का भी चुनाव कराया जा सकता है। दो दिन पहले मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोरा ने कहा कि चुनाव के संबंध में जम्मू-कश्मीर के सभी राजनीतिक दलों के साथ साथ वरिष्ठ अधिकारियों के बैठक हुई थी। ये बात अलग है कि राज्य में चुनाव के संबंध में अंतिम फैसला भारत-पाकिस्तान के बीच हालात पर निर्भर करेगा।

आपको बता दें कि मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 6 जून को समाप्त हो रहा है। चुनाव आयोग पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सभी तैयारियां अंतिम चरण में है। पिछला लोकसभा चुनाव नौ चरणों में 7 अप्रैल से 12 मई तक हुआ था। वोटों की गिनती 16 मई को हुई थी। उम्मीद है कि इस बार भी चुनाव आयोग नौ अथवा 10 चरणों में चुनाव संपन्न करा सकता है। इस बार लोकसभा के साथ कुछ राज्यों के विधानसभा चुनाव हो सकते हैं।

To Top