नई दिल्ली: भारत सरकार द्वारा नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। कर्नाटक में भी इसे लेकर विरोध किया जा रहा है। वहीं देश के कई हिस्सों से प्रदर्शन के दौरान हिंसा की जानकारी सामने आ रही है। सोशल मीडिया में भी इसे लेकर बहस जारी है। विवाद के बीच एक ऐसी खबर भी सामने आ रही है जो एक भारत श्रेष्ठ भारत की तस्वीर को बयां करती है। बेंगलुरु में गुरुवार को CAA के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान सेंट्रल के DCP चेतन सिंह राठौर ने प्रदर्शनकारियों के बीच घुसकर उन्हें एकता की समझाइश देकर ऐसी मिसाल पेश की जो सभी देशवासियों के दिल को छू गई।इसके बाद प्रदर्शनकारी भी डीसीपी राठौर के सुर में सुर मिलाते नजर आने लगे।
#WATCH DCP of Bengaluru(Central),Chetan Rathore sings national anthem along with protesters present at the Town Hall, when they were refusing to vacate the place. Protesters left peacefully after the national anthem was sung. #IndiaAgainstCAA pic.twitter.com/wJ0OmcQFkY
— frankee chacko (@ChackoFrankee) December 20, 2019