National News

रोहित की मौत के बाद ऐसा हो गया था कमरे का हाल, सामने आई पहली तस्वीर


मौनई दिल्ली: कांग्रेस नेता एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर हत्या के मामला खुलासे के पास पहुंच गया है। क्राइम ब्रांच आरोपी को पकड़ने के लिए परिवार के अलावा करीबियों से पूछताछ कर रही है। इसके अलावा पुलिस ने रोहित शेखर के परिवार के सदस्यों के डीएनए सैंपल भी लिए गए हैं।

फिलहाल पुलिस को रोहित की पत्नी अपूर्वा पर हत्या करने का शक है,इसलिए उनके बालों और नाखूनों के सैंपल लिए जा रहे हैं। जांच के बीच रोहित शेखर के कमरे की वो तस्वीर भी सामने आई है जिसमें रोहित का शव मिला था। फोटो में देखा जा सकता है कि उनके बेड की चादर खून से सनी हुई है।

Join-WhatsApp-Group

मौत के बाद ऐसा था रोहित शेखर के कमरे का मंजर, सामने आई पहली तस्वीर

क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी के अनुसार, फॉरेंसिक रिपोर्ट में ये बात सामने आई है कि मौत के वक्त रोहित के नाखून और पैर के तलवे नीले पड़ गए थे। ऐसा ऑक्सीजन की कमी के चलते होता है। पुलिस को ये भी शक है कि  उन्हें नशीला पदार्थ दिया गया हो या फिर तकिये से गला और मुंह दबा दिए गए हो। हालांकि, क्राइम ब्रांच अभी जांच में जुटी हुई है ।

रोहित की मां उज्जवला का कहना है कि रोहित और उसकी पत्नी अपूर्वा के बीच रिश्ते अच्छे नहीं थे। दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था। मौत से पहले भी दोनों का एक महिला को लेकर झगड़ा हुआ था। ये भी सामने आया है कि अपूर्वा  मार्च में झगड़े के बाद से अपने मायके में रही थी।

वह 30 मार्च को वापस डिफेंस कॉलोनी आई थी। दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया था। दोनों एक घर में भले ही रहते थे लेकिन कमरे अलग थे। रोहित के मौत की जब बात सामने आई थी उस वक्त अपूर्वा ने पुलिस को बताया था कि रोहित देर रात घर आए थे और दूसरे कमरे में सो गए थे। लेकिन उन्होंने झगड़े की बात से इंकार किया था।

To Top