National News

महिला टीचर और छात्र के नाजायज संबंध, पति बना रुकावत तो कर दी हत्या


नई दिल्ली: गुरू और शिष्य के रिश्ते को ईश्वर ने सर्वोच्च स्थान दिया है। तभी को गुरू को माता-पिता का दूसरा अवतार भी कहते है। हरियाणा के पानीपत में इस रिश्ते का तार-तार करने वाली घटना सामने आ रही है। नाबालिग छात्र और महिला टीचर ने पति की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक की बॉडी को उसके घर से बरामद किया। जांच के बाद सामने आया है कि दोनों ने उसपर किसी धारदार वस्तु से वार किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच अवैध संबंध थे और पति को रास्ते से हटाने के लिए उसे मौत के घाट उतार दिया।

खबर के मुताबिक घटना समालखा इलाके की है। चार साल पहले टीचर अमिता का विवाह दलबीर सिंह नामक व्यक्ति से हुआ था।  दलबीर सिंह खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में काम करता था। दोनों की एक बेटी भी है। अमिता ने पोस्ट ग्रेजुएशन किया था। इसी बीच वो अपने पडोस में रहने वाले युवक अमित ( 19 साल) को पिछले कुछ महीनों से ट्यूशन दे रही थी।

Join-WhatsApp-Group

इसी बीच दोनों के बीच बीच अवैध संबंध हो गए। इस बारे में दलबीर के परिजनों को पता चल गई। इसके बाद दलबीर और अमिता के बीच काफी विवाद हुआ और दलबीर ने कमरा बदलकर दूसरी जगह शिफ्ट रहने लगा। अमिता को यह बात पसंद नहीं आई और उसने अपने पति को रास्ते से हाटने का प्लान बनाया।

पुलिस ने जानकारी दी कि वारदात को अंजाम तक पहुंचाने के लिए अमिता ने 18 दिसम्बर के दिन अमित को फोन कर अपने वहां बुलाया। दलबीर की चाय में नशे की गोली डालकर उसे बहोश कर दिया। दोनों ने उसके हाथ-पैर बांध दिए थे। इसी दौरान दलबीर होश में आ गया। उसने दोनों का विरोध किया तो उन्होंने उसके सिर पर डंडे से कई वार कर डाले. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हत्या के तीन दिन बाद पुलिस को दलबीर की बॉडी उसके घर से मिली। वही घटना को अंजाम को देने के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक अमिता और उसका प्रेमी भागकर जयपुर पहुंचे और वहां से अजमेर, छत्तीसगढ़ और पंजाब जाकर के होटल में रुके।

पुलिस को छानबीन में सामने आया की दोनों दलबीर के एटीएम से रुपये निकाल रहे थे। दोनों  हरियाणा के रोहतक के सेक्टर-4 में एक कमरा किराए लेकर रहने लगे थे। इस बारे में जैसी ही पुलिस की क्राइम टीम को पता चला तो उन्होंने दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े जाने पर दोनों ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया। इस संबंध में दलबीर के कज़न भाई ईश्वर सिंह ने थाना समालखा में केस दर्ज कराया है।

To Top