वहीं हल्द्वानी लाइव का भी यहीं उद्देश्य है कि इस तरह की गतिविधियों को लोगों के सामने पेश किया जाए। इससे देश के करोड़ो लोग ऐसी की सकारात्मक सोच का संचार होगा और भारत देश को एक उन्नति की ओर बढ़ेगा। पीएम मोदी ने चंंन्द्रयान-2 मिशन की तारीफ करते हुए कहा कि हमें अपने देश पर गर्व करना चाहिए। यह भी बताया कि वैज्ञानिकों ने दिन-रात एक करके चंन्द्रयान की खामी को इतनी जल्दी ठीक कर दिया । प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी बताया कि जीवन में मुश्किलोें का सामना करना आना चाहिए, अतंरिक्ष में चंन्द्रयान-2 का पहुंचना भारत के लिए गर्व की बात है। पीएम मोदी ने चैंपियन हिमा दास को बधाई देते हुए कहा कि मुझे ऐसे भारतीय महिलाओं पर गर्व हैं, जो हमारे देश को एक विशाल प्रगति और उन्नति की ओर ले जा रहे हैं । चैंपियन हेमा दास की जीत ने पूरे भारत का नाम विश्व में उज्जवल किया है।