नई दिल्ली: महंगाई कम होने के नाम नहीं ले रही है। इलाज महंगा, कॉलेजों की फीस महंगी,यात्रा महंगी और अब ट्रेन में सफर करने के वक्त खाना पीना भी महंगा…. जी हां हाईटेक ट्रेन में अगर आप कुछ खाएंगे तो आपकों अधिक पैसे देने होंगे। यहां बता दें कि राजधानी, दुरंतो और शताब्दी ट्रेनों के लिए ये नई दरें लागू होंगी। वहीं 2014 के बाद पहली बार दरों में बढ़ोतरी की गई है। बहरहाल, इस संबंध में रेलवे ने सर्कुलर भी जारी कर दिया है।
रिपोर्ट के मुताबिक फर्स्ट क्लास AC में चाय की कीमत में 6 रुपये का इजाफा हुआ है। यानी फर्स्ट क्लास AC में अब आप 35 रुपये की कीमत में चाय मिलेगी। वहीं सेकेंड एसी में चाय दस की जगह 20 और स्लीपर में 15 रुपए की मिलेगी। प्रीमियम ट्रेनों में सुबह की चाय की तुलना में शाम की चाय ज्यादा महंगी होगी। इसी तरह नाश्ता 7 रुपये महंगा होकर 140 रुपये का हो गया है. वहीं लंच और डिनर की बात करें तो 15 रुपये महंगा हो गया है और अब नई कीमत 245 रुपये हो गई है।
वहीं सेकेंड क्लास AC, थर्ड क्लास AC और चेयर कार कोच में नाश्ता के लिए पहले के मुकाबले 8 रुपये अधिक देने होंगे। इस कोच में अब नाश्ता के लिए 97 रुपये की बजाए 105 रुपये चुकाने होंगे। वहीं सेकेंड क्लास AC, थर्ड क्लास AC और चेयर कार कोच में लंच और डिनर की कीमत में 10 रुपये की बढ़ोतरी हुई है और अब 175 रुपये की बजाए 185 रुपये चुकाने होंगे। रेलवे अधिकारियों के अनुसार टिकटिंग सिस्टम में नए मेन्यू और शुल्क 15 दिनों में अपडेट किए जाएंगे और इसे 4 महीने बाद लागू किया जाएगा ताकि पहले से टिकट कराने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना ना करना पड़े।