नई दल्लीः मोबाइल एप टिक टॉक पूरे भारत में लोकप्रिय हो चुका है। टिक टॉक युवाओं में ही नही बल्की हर वर्ग के लोगों की पंसद बन चुका है। टिक टॉक जहां लोगों को रातो रात फैमस बना दे रहा है। वहीं इस एप के वजह से लोगों को काफी बड़ी कीमत भी चुकानी पड़ती है। ऐसा ही एक चौंका देने वाला मामला तेलगंना से सामने आया है। जहां टिक टॉक पर वीडियो बनाना सरकारी कर्मचारियों को मंहगा पड़ गया। टीक टॉक बनाने के वजह से स्वास्थ्य विभाग के तीन कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है।
बता दें कि तेलंगाना के करीमनगर में स्वास्थ्य विभाग के तीन कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। इन कर्मचारियों ने जिला अस्पताल परिसर में टिकटॉक वीडियो बनाया था। इसके बाद यह यह वीडियो शनिवार को अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद उच्च अधिकारियों ने जिला अस्पताल के जूनियर असिस्टेंट के समथा, टी दिव्यमणि और लैब अटेंडेट वाई जयलक्ष्मी को सस्पेंड कर दिया।