नई दिल्ली: लद्दाख सीमा पर भारत-चीन के बीच चल रही तनातनी के बीच भारत ने चीन को आर्थिक रूप से चोट पहुंचाने का फैसला किया है।भारत सरकार ने चाइनीज ऐप्स पर बड़ा एक्शन लिया है। सरकार ने टिक-टॉक समेत 59 चाइनीज ऐप पर बैन लगा दिया है। कुछ वक्त पहले सुरक्षा एजेंसियों ने सरकार को करीब 52 ऐप्स की लिस्ट सौंपी थी, जिनपर भारत से डेटा चोरी करने का आरोप लगे थे।
केंद्र सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार, सरकार उन 59 मोबाइल ऐप्स पर बैन लगा दिया जो भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए पूर्वाग्रही थे।यूसी ब्राउजर सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले वेब ब्राउजर में से एक है और भारत में चाइनीज स्मार्टफोन के उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध डिफ़ॉल्ट ब्राउजर है। वहीं टिकटॉक लाखों भारतीयों द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला सबसे लोकप्रिय वीडियो शेयरिंग ऐप है।