National News

महिला को बधाई देने पहुंचे किन्नर, नहीं दिए रुपये तो करा कुछ ऐसा, उड़ जाएंगे होश

Ad

नई दिल्लीः राजधानी से सटे गुड़गांव से एक चौकां देने वाला मामला सामने आया है। जहां किन्नरों ने कुछ ऐसा किया जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। गुड़गांव के सेक्टर 46 में तीन किन्नर एक घर में प्रेग्नेंट महिला को आशीर्वाद देने पहुंचे थे। किन्नरों ने 21 हजार की मांग की लेकिन महिला के पति ने उनको 2100 रुपये दिए तो एक किन्नर ने पति का पर्स छीन लिया।

बता दें कि मामले के बाद परिवार ने पुलिस को इसकी सूचना दी। महिला ने पुलिस को बताया कि तीन किन्नर उसके घर पर आए और पैसे मांगने लग गए। इसके बाद पति ने उनको 2100 रुपये दिए। लेकिन वो 21 हजार रुपये मांग रही थी। और किसी की बात नही सुन रही थी। बात इतनी बढ़ गई कि एक किन्नर ने पति का पर्स छीन लिया 10 हजार रुपये निकाल लिए। इतना ही नहीं किन्नरों ने उनकी सोने की चेन भी छीननी चाही लेकिन उन्होंने शोर मचाया। शोर मचाने से किन्नर घर से फरार हो गए।

वहीं मामले के बाद पुलिस ने सेक्टर 50 पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर लिया है। और और स्पेशल टीम बनाकर किन्नरों की तलाश में जुट गई है। एसएचओ शाहिद अहमद ने कहना है कि मामले की एफआईआर दर्ज कर ली है।

max face clinic haldwani
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top