National News

CBSE ने जारी किए निर्देश, स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण करें अधिकारी, जानें क्यों…


देहरादून: सीबीएसई बोर्ड कक्षाओं के नतीजों का इंतजार हो रहा है। कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते सभी देश भर में लाखों विद्यार्थियों को बिना परीक्षा दिए ही पास कर दिया जाएगा। बता दें कि सीबीएसई द्वारा सोमवार को कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए नए परीक्षा पैटर्न की घोषणा की गई। शैक्षणिक वर्ष 2021-22 में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाएगी।

नतीजे जारी होने से पहले केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। बोर्ड की ओर से क्षेत्रीय अधिकारियों को सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों का दौरा करने का निर्देश दिया है। बोर्ड देखना चाहता है कि क्या रिजल्ट तैयार करने के लिए जो नियम बनाए गए हैं उनका पालन हो रहा है या नहीं…

Join-WhatsApp-Group

बोर्ड के आधिकारिक नोटिस के अनुसार स्कूलों के परिणाम कार्य की वास्तविक जानकारी प्राप्त करने के लिए, स्कूलों का दौरा किया जाएगा। जिस स्‍कूल का दौरा होगा, उसे पहले सूचित नहीं किया जाएगा।बोर्ड अधिकारी आकस्मिक निरीक्षण करेंगे। बोर्ड ने ये भी कहा है कि इस काम में शामिल सभी अधिकारी खुद को बोर्ड की टेबुलेशन पॉलिसी को अच्‍छी तरह समझ लें।

दौरे के बाद अधिकारियों को 12 जुलाई, 2021 तक अपनी रिपोर्ट जमा करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीबीएसई 15 जुलाई को सीबीएसई कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा 2021 परिणाम घोषित कर सकता है और सीबीएसई कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2021 परिणाम 31 जुलाई को रिलीज होने की उम्‍मीद है।

To Top