National News

थाने में पुलिसवालों की शराब पार्टी ,चार पुलिसकर्मी निलंबित


नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के विदिशा में पुलिस अधीक्षक ने जिले के दीपनाखेड़ा पुलिस थाना परिसर में पार्टी करने और थाने के अंदर शराब पीकर डांस करने के मामले में थाना प्रभारी सहित चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है |

पुलिस अधीक्षक विनीत कपूर मीडिया को बताया की हमे शिकायत मिली थी की 17 नवंबर की रात को जिला मुख्यालय से 110 किलोमीटर दूर दीपनाखेड़ा पुलिस थाना परिसर में थाना प्रभारी की मौजूदगी में थाने में पार्टी का आयोजन किया गया था | इसी पार्टी के दौरान शराब पीकर डांस किया गया था | शिकायत मिलने के बाद इस मामले की जांच कराई गयी जिसमे चार पुलिसकर्मियों को दोषी पाया गया |

Join-WhatsApp-Group

इसके बाद निरीक्षक योगेन्द्र सिंह परमार, मुख्य आरक्षक हसन अलीम के अलावा दो और आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबितकर दिया गया है | उप निरीक्षक अमित चतुर्वेदी को दीपनाखेड़ा पुलिस थाने का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है|

इस कार्यक्रम में मोबाइल ले जाने की इजाजत नहीं थी |थाना प्रभारी और बाकी पुलिस वालों ने रात भर गानों की धुन पर नाच किया | किसी व्यक्ति ने गुपचुप तरीके से ये वीडियो बना ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी | सोशल मीडिया पर ये क्लिप वायरल होने पर आला अधिकारी हरकत में आए और इस मामले की जाँच के आदेश दिए |

To Top