National News

अयोध्या विवाद पर शिया वक्फ बोर्ड का प्लान,अयोध्या में मंदिर और लखनऊ में बने मस्जिद


राम मंदिर-बाबरी मस्जिद विवाद के समझौते के लिए शिया सेंट्रल वक्फ ने पूरा मसौदा तैयार किया है | शिया वक्फ बोर्ड के मसौदे के अनुसार विवादित जमीन पर राम मंदिर बने और लखनऊ में मस्जिद बनायीं जाए | इस मस्जिद का नाम मस्जिद-ए-अमन रखा जाए |

शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने अयोध्या विवाद का हल निकलने के लिए यह मसौदा तैयार किया है | उनके मुताबिक विवादित जमीन पर भगवन राम का मंदिर बनना चाहिए और यह विवाद खत्म होना चाहिए जिससे देश में दोनों धर्मों के बीच भाईचारा और अमन बना रहे |

Join-WhatsApp-Group

बोर्ड ने अयोध्या के विवादित मामले का फार्मूला 18 नवम्बर को सुप्रीम कोर्ट में जमा कराया | शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के इस मसौदे पर दस्तखत करने वालों में दिगंबर अखाड़े के सुरेश दास, हनुमान गढ़ी के धर्मदास, निर्मोही अखाड़े के भास्कर दास इसके अलावा राम विलास वेदांती, गोपालदास और नरेंद्र गिरी ने भी समर्थन किया है |

शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने कहा हमने विवाद का मसौदा तैयार कर कोर्ट में पेश किया है |इसमें सभी पक्षकारों से बात की गयी है और सब इस पर सहमत हैं | बता दें कि शिया वक्फ सेंट्रल बोर्ड ने मुस्लिम पक्षकारों की ओर से इस मसौदे पर सहमति नहीं ली है | सुन्नी बोर्ड इस पक्ष में नहीं है की मस्जिद का निर्माण कही और कराया जाए |

To Top