
नई दिल्ली: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) AJIT DOVAL के बिना किसी पूर्व जानकारी के कश्मीर घाटी पहुंचने का कारण सामने आ गया है। घाटी में आंतकी हमले के खतरे को देखते हुए एनएसए AJIT DOVAL ने सभी सुरक्षा एजेंसियों के साथ बैठक की थी। इसके साथ ही आतंकी हमले की सूचना के बाद घाटी में सेना भी बढ़ाई गई है। पहले एनएसए अजित डोभाल के इस दौरे को कोई अनुच्छेद 35ए से जोड़ रहा था तो किसी ने अनुमान लगाया था कि कश्मीर में कुछ बड़ा होने वाला है। खबरों के मुताबिक खुफियां एजेंसियों को जानकारी मिली है कि कश्मीर घाटी में पाकिस्तान में मौजूद आतंकी संगठन द्वारा आतंकी हमले की योजना बनाई जा रही है। खुफिया जानकारी को देखते हुए कश्मीर में अर्धसैनिक बलों की संख्या बढ़ाई गई।
बताया जाता है कि अजित डोभाल दो दिन के दौरे पर श्रीनगर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठक की थी। उन्होंने कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया। डोभाल के इस दौरे को काफी सीक्रेट रखा गया था। उनके श्रीनगर पहुंचने से कुछ घंटे पहले ही अधिकारियों को जानकारी दी गई थी। इस दौरे में अजित डोभाल ने राज्यपाल के सलाहकार के विजय कुमार, डीजीपी दिलबाग सिंह, मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रह्मण्यम, आईजी एसपी पाणि से मुलाकात की। कश्मीर दौरे पर पहुंचे एनएसए ने इस दौरान आईबी के आलाधिकारियों से भी मुलाकात की।


