नई दिल्ली: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) AJIT DOVAL के बिना किसी पूर्व जानकारी के कश्मीर घाटी पहुंचने का कारण सामने आ गया है। घाटी में आंतकी हमले के खतरे को देखते हुए एनएसए AJIT DOVAL ने सभी सुरक्षा एजेंसियों के साथ बैठक की थी। इसके साथ ही आतंकी हमले की सूचना के बाद घाटी में सेना भी बढ़ाई गई है। पहले एनएसए अजित डोभाल के इस दौरे को कोई अनुच्छेद 35ए से जोड़ रहा था तो किसी ने अनुमान लगाया था कि कश्मीर में कुछ बड़ा होने वाला है। खबरों के मुताबिक खुफियां एजेंसियों को जानकारी मिली है कि कश्मीर घाटी में पाकिस्तान में मौजूद आतंकी संगठन द्वारा आतंकी हमले की योजना बनाई जा रही है। खुफिया जानकारी को देखते हुए कश्मीर में अर्धसैनिक बलों की संख्या बढ़ाई गई।