National News

Zomato डिलीवरी बॉय से खाना न लेने पर डिलीवरी बॉय ने दिया करारा जबाब


नई दिल्लीः एक ग्राहक ने Zomato बॉय से खाना सिर्फ इसलिए नहीं लिया कि जोमैटो बॉय मुस्लमान था, लेकिन अब जोमैटो की तरफ से इस व्यक्ति को करारा जबाब दिया गया है ।

ऑनलाइन फूड सर्विस बेबसाइड जोमैटो के साथ एक बार फिर धर्म का मामला सामने आया है, एक तरफ भारत के प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी मुस्लिम महिलाओं का सम्मान करते हुए उनको तीन तलाक बिल को पास कर दिया है और दूसरी तरफ लोगों का यहां जाति के प्रति भेदभाव चल रहा है। लोगों को कुछ तो अपने देश के प्रति जागरुक होना चाहिए। देश चंन्द्रयान-2 जैसी विशाल उपलब्धि तक पंहुच चुका है और लोग अभी भी जाती-धर्म से भेदभाव कर रहे है ।

जोमैटो और उसके फाउंडर की तरफ से जिस तरह इस मामले में जबाब दिया गया, उससे सोशल मीडिया में दोनों की जमकर तारीफ की गई। साथ ही पंडित अमित शुक्ल जिन्होनें ये मामला उठाया था और इस बारे में ट्वीट किया था जिसमें उन्हें काफी खरी खोटी भी सुनाई गई थी ।

To Top