National News Zomato डिलीवरी बॉय से खाना न लेने पर डिलीवरी बॉय ने दिया करारा जबाब By Haldwani Live News Desk Posted on 31/07/2019 Share Tweet Share Email Comments नई दिल्लीः एक ग्राहक ने Zomato बॉय से खाना सिर्फ इसलिए नहीं लिया कि जोमैटो बॉय मुस्लमान था, लेकिन अब जोमैटो की तरफ से इस व्यक्ति को करारा जबाब दिया गया है । ऑनलाइन फूड सर्विस बेबसाइड जोमैटो के साथ एक बार फिर धर्म का मामला सामने आया है, एक तरफ भारत के प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी मुस्लिम महिलाओं का सम्मान करते हुए उनको तीन तलाक बिल को पास कर दिया है और दूसरी तरफ लोगों का यहां जाति के प्रति भेदभाव चल रहा है। लोगों को कुछ तो अपने देश के प्रति जागरुक होना चाहिए। देश चंन्द्रयान-2 जैसी विशाल उपलब्धि तक पंहुच चुका है और लोग अभी भी जाती-धर्म से भेदभाव कर रहे है । जोमैटो और उसके फाउंडर की तरफ से जिस तरह इस मामले में जबाब दिया गया, उससे सोशल मीडिया में दोनों की जमकर तारीफ की गई। साथ ही पंडित अमित शुक्ल जिन्होनें ये मामला उठाया था और इस बारे में ट्वीट किया था जिसमें उन्हें काफी खरी खोटी भी सुनाई गई थी । Related Items:food, india, muslim, zomato, जाती, धर्म, पंडित, भेदभाव Share Tweet Share Recommended for you भारतीय महिला क्रिकेट का सबसे बड़ा मंच, देहरादून की नंदिनी ने बनाए सबसे ज्यादा रन भारत-श्रीलंका के बीच होने वाले मुकाबले की इनसाइड स्टोरी! आखिर क्यों खास है वानखेड़े स्टेडियम? एशियन गेम्स 2023: भारत को हॉकी में मिला गोल्ड… क्रिकेट टीम भी फाइनल में पहुंची