पौड़ी: शाबाश बेटा ही नहीं अब शाबाश बेटी कहने की आदत भी डाल लीजिए। देवभूमि की बेटियां सफलता के नए और ऊंचे आयाम छू रही हैं। देश सेवा का जज्बा केवल लड़कों ही नहीं बल्कि प्रदेश की नारी शक्ति में भी खूब भरा है। पौड़ी की नीतू रावत इस बात की जीती जागती मिसाल हैं।
जिले की बेटी ने पूरे उत्तराखंड को देशभर में गौरवान्वित किया है। जिले के थलीसैंण ब्लॉक स्थित जल्लू गांव की नीतू रावत भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल बन गई हैं। वह वर्तमान में आर्मी अस्पताल कोलकाता में कार्यरत हैं।
उत्तराखंड में महिला सशक्तीकरण के नारे के साथ साथ बेटियों ने अपने मजबूत हौसले से दुनिया को अपनी ताकत का परिचय समय समय पर दिया है। उत्तराखंड की बेटियां हर क्षेत्र में ऊंचे पदों पर पहुंच रही हैं।
यह भी पढ़ें: टिहरी गढ़वाल निवासी युवक को अदालत ने मृत्युदंड की सजा सुनाई
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बारिश का येलो अलर्ट,आपातकाल हेतु हेलीकॉप्टर भी हुए तैनात
नीतू रावत ने भी उत्तराखंड को जश्न मनाने का मौका दिया है। बेटी के इतने बड़े पद पर काबिज होने के साथ ही पूरे गांव, क्षेत्र, जिले व प्रदेशभर में खुशी की लहर है। बता दें कि नीतू के पिता गोविंद सिंह रावत सूबेदार पद से रिटायर्ड हैं।
वर्तमान में नीतू का परिवार देहरादून के बालावाला में रहता है। बेटी को आर्मी में जा कर देश सेवा करने की प्रेरणा भी पिता से ही मिली। नीतू की इस सफलता पर परिवार में हर कोई खुश है। कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने भी नीतू को बधाई व शुभकामनाएं दी।
यह भी पढ़ें: पढ़ने की उम्र में परिवार का पेट पाल रही है नन्ही बिटिया शोभा भट्ट,आइए मदद करते हैं
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड सरकार ने की कई बड़ी घोषणाएं, बिजली बिलों में इन लोगों को मिलेगा फायदा
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: पत्नी के साथ बाजार गए युवक का हुआ प्रेमिका से सामना, चप्पलों से हो गई पिटाई