देहरादून: जिन युवाओं को सरकारी नौकरी की तलाश है। उनके लिए एक बहुत अच्छी खबर है। दरअसल एनआईओएस में भर्तियां निकली हैं। लाजमी है कि बीते कुछ समय में उत्तराखंड के युवाओं के लिए लगातार सरकारी नौकरी के मौके आ रहे हैं। यह मौका एनआईओएस की तरफ से मिल रहा है। बता दें कि ग्रुप ए, ग्रुप बी और ग्रुप सी के कुल 115 पदों पर भर्ती निकली है। जिसके लिए विज्ञापन भी जारी कर दिया गया है।
कोरोना काल के कारण उत्तराखंड में कई सरकारी नौकरियों में भर्ती लेट आई। कई में शुरू हुई तो परिणाम लेट रहा या प्रक्रिया लेट हो गई। मगर अब सब पहले से बेहतर है। इसलिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से लेकर लोक सेवा आयोग, सभी लगातार युवाओं के लिए भर्तियां निकाल रहे हैं। इसी क्रम में एनआईओएस ने भर्तियां निकाली हैं।
राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार कनिष्ठ सहायक, आशुलिपिक सहायक, ईडीपी सुपरवाइजर, शैक्षिक अधिकारी सहित अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जानकारी के अनुसार कुल 115 रिक्त पदों को भरा जाना है। ऐसे में उन युवाओं को जल्द ही आवेदन भरने की जरूरत है जो इसके इंतजार में बैठे थे।
गौरतलब है कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु nios.ac.in पर जाना होगा। यहां पर उपलब्ध ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन करना होगा। बता दें कि 10 अक्टूबर तक ही ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इसके बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
आवेदन शुल्क की बात करें तो ग्रुप ए के पदों के लिए आवेदन शुल्क ₹750 तय किया गया हैं। जबकि ग्रुप डी और सी के लिए ₹500 आवेदन शुल्क रखा गया है तथा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ग्रुप ए के पदों के लिए 250 और ग्रुप सी के पद के लिए 150 रुपए रुपए आवेदन शुल्क रखा गया है। आप भी अगर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो वेबसाइट पर जा कर सकते हैं।