देहरादून:राज्य में कोरोना वायरस के मामले दोबारा बढ़ने लगे हैं। औसतन 500 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि ठीक होने वालों की संख्या भी अधिक है। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों का कारण छुट्टियां और छूट माना जा रहा है। इसके अलावा अब क्रिसमस और नया साल भी आने वाला है तो पर्यटन राज्य में पहुंचेंगे। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देहरादून जिला प्रशासन अहम फैसला लिया है। बढ़ते कोरोना वायरस को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने मंगलवार को इसके आदेश जारी किया है कि सार्वजनिक स्थानों पर सामूहिक कार्यक्रमों नहीं होंगे।
डीएम के आदेश के अनुसार, 25 दिसंबर, 31 दिसंबर और एक जनवरी को जिले के होटल, रेस्टोरेंट, बार व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सार्वजनिक कार्यक्रम और पार्टी आयोजित नहीं की जाएगी। इन नियमों का सख्ती से पालन करने निर्देश दिए गए हैं। जिला प्रशासन ने साफ किया है कि अगर कोई इसका उल्लंघन करेगा तो उस पर आपदा प्रबंधन एक्ट-2005 और उत्तराखंड महामारी रोग कोविड-19 एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई होगी।
बता दें कि मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 611 नए मामले सामने आए जबकि 13 अन्य मरीजों ने महामारी के कारण दम तोड़ दिया। इसके अलावा 655 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 87,376 हो गयी है। नए मामलों में से सर्वाधिक 237 देहरादून जिले में सामने आए जबकि नैनीताल में 101, उत्तरकाशी में 30 और हरिद्वार में 35 मरीज पाए गए। महामारी से अब तक प्रदेश में 1429 मरीज जान गंवा चुके हैं। अब तक कुल 79,341 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 5512 मरीज उपचाराधीन हैं।