देहरादून: कोरोना वायरस मेडिकल बुलेटिन में एक राहत पूरे उत्तराखंड ने देखी। राज्य में बुधवार को कोरोना वायरस के चलते मौत का कोई भी मामला सामने नहीं आया। इससे पहले 28 मार्च को प्रदेश में मौत का मामला सामने नहीं आया था। उत्तराखंड में लगभग सौ दिन के बाद ऐसा हुआ है। बुधवार को उत्तराखंड में 77 कोरोना वायरस के मामले सामने आए और 104 कोरोना वायरस से ग्रस्त मरीजों ने इस महामारी को हराया।
राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 340959 हो गई है। नअब तक 326147 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 1506 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। प्रदेश की रिकवरी दर 95.66 प्रतिशत और संक्रमण दर 5.98 प्रतिशत दर्ज की गई है।
देहरादून जिले में 14, हरिद्वार में 13, नैनीताल व रुद्रप्रयाग में 10-10, पिथौरागढ़ में नौ, ऊधमसिंह नगर में पांच, चमोली में चार, चंपावत व पौड़ी में तीन-तीन, टिहरी और अल्मोड़ा में दो-दो, बागेश्वर व उत्तरकाशी जिले में एक-एक संक्रमित मिला है।
वहीं कोरोना वायरस की तीसरी लहर के अनुमान को लेकर उत्तराखंड सरकार तैयार है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह ने कहा कि निजी हॉस्पिटलों में इलाज की पूरी व्यवस्था कर दी गई है। स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने का काम किया जा रहा है। कोरोना वायरस के इलाज के लिए अटल आयुष्मान गोल्डन कार्ड में आ रही दिक्कत को भी जल्द दूर किया जाएगा। इस संबंध में उन्होंने स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी को निर्देश दिए।