National News

दो वोटर आईडी मामले में कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा को चुनाव आयोग का नोटिस

Ad

Pawan Khera: Voter Card: Notice: Election Commission: कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उन पर दो अलग-अलग निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने का आरोप है। इस मामले में नई दिल्ली जिला निर्वाचन कार्यालय ने उन्हें नोटिस जारी कर 8 सितंबर सुबह 11 बजे तक जवाब देने को कहा है। जारी नोटिस में कहा गया है कि पवन खेड़ा का नाम एक से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची में पाया गया है, जो जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 के तहत दंडनीय अपराध है।

भाजपा का आरोप

भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने पवन खेड़ा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पास दो मतदाता पहचान पत्र (EPIC) नंबर हैं—एक जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र (पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र) में और दूसरा नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र (नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र) में। मालवीय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कांग्रेस को “बड़ी वोट चोर” करार दिया और चुनाव आयोग से इसकी गहन जांच की मांग की। उनका सवाल था कि क्या खेड़ा ने इन दोनों पहचान पत्रों के जरिए कई बार मतदान भी किया है, जो सीधा चुनावी कानून का उल्लंघन होगा।

पवन खेड़ा का पलटवार

वहीं, पवन खेड़ा ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा उन्हें और उनकी पार्टी को निशाना बनाने के चक्कर में चुनाव आयोग की ही कमियों को उजागर कर रही है। उन्होंने कहा कि उन्हें खुद मालवीय की पोस्ट से पता चला कि उनके नाम से दूसरा EPIC कार्ड भी मौजूद है।

खेड़ा ने दावा किया कि उन्होंने 2016-17 में दूसरा नाम हटाने के लिए आवेदन किया था, लेकिन आयोग ने कार्रवाई नहीं की। इसके लिए चुनाव आयोग ही जिम्मेदार है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा नेताओं का यह हमला उल्टा आयोग पर ही सवाल खड़े कर गया है।

पवन खेड़ा ने यह भी मांग की कि यह जांच होनी चाहिए कि कहीं दिल्ली में उनके वोट का दुरुपयोग तो नहीं हुआ। उन्होंने कहा—“मुझे सीसीटीवी फुटेज चाहिए कि मेरा वोट कहीं भाजपा को तो नहीं चला गया।”

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top