हल्द्वानी: पहले के ज़माने में लोगों की सवारी या उनकी निजी गाड़ी खुद उनके पांव हुआ करते थे। जैसे जैसे समाज ने और समाज के लोगों ने निरंतर तौर पर प्रगति की है, ठीक उसी प्रकार से सवारी अथवा गाड़ियों ने भी अब उन्नति कर ली है। अब विभिन्न तरीके के वाहन देश के कोने कोने में उपलब्ध हैं जैसे चौपहिया व दोपहिया वाहन। मगर इस तरक्की के साथ ही एक समस्या भी बहुत तेज़ी से उत्पन्न होती चली गई है और कतई रुकने का नाम नहीं ले रही है। यह समस्या है वाहनों की बढ़ती सड़क दुर्घटनाएं। आए दिन हल्द्वानी शहर में ऐसे हादसों की खबर आना अब आम हो गया है।
बेल बाबा के नजदीक ही एक और सड़क हादसे ने अंजाम लिया है। शनिवार शाम तकरीबन पांच बजे हुए भयानक सड़क हादसे ने एक परिवार की सम्पूर्ण खुशियां छीन ली। शनिवार की शाम बेल बाबा मंदिर के पास एक दुर्घटना में पुलिस दरोगा के एक पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई थी। खबरों के मुताबिक बीते इतवार को भी ठीक इसी इलाके में तब एक भयावह और अनचाहा दृश्य देखने को मिला जब इसी जगह, दो बाइकसवार अपनी अपनी गाड़ियों सहित आपस में टकरा गए। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि एक युवक की तो ठीक मौके पर ही बेहद दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाइकों पर सवार दो अन्य युवक अब भी गंभीर रूप से घायल हैं।
जानकारी के अनुसार रामपुर रोड में स्थित बेल बाबा मंदिर के समीप, एक गाड़ी से ओवरटेक करने के बीच दो बाइकों की आपस में ही टक्कर हो गई। टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि दोनों में से एक बाइक तो पूरी तरह से ही खत्म हो गई। बाइक के दो टुकड़े हो गए। मौके पर ही एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। बल्कि बाकी बचे दो व्यक्ति अभी भी गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज शहर हल्द्वानी के एक अस्पताल में चल रहा है। यह पूरी घटना ट्रांसपोर्ट नगर चौकी छेत्र के रेंज में आती है। टीपी नगर चौकी पुलिस ने मृत युवक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि कल देर शाम भी इसी इलाके में एक और घटना ने भी अंजाम लिया है। खबरों के मुताबिक कल शाम ट्रेन की चपेट में आकर एक बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई। 24 घंटे के भीतर ही एक और भयानक हादसा वाकई में दोपहिया वाहन सवारों और उनके परिजनों के लिये एक गंभीर विषय है।