Uttarakhand News

उत्तराखंड: सरकारी नौकरी के आवेदन के लिए आयु सीमा बढ़ी, 42 वर्षीय लोग भी कर सकेंगे अप्लाई


हल्द्वानी: कोरोना महामारी और इसके कारण लगा लॉकडाउन अभी तक कई लोगों से तरह तरह के मौके, नौकरियां छीन चुका है। मगर उत्तराखंड के लोगों के लिए प्रदेश सरकार ने कुछ खास किया है। दरअसल उत्तराखंड सरकार ने समूह ग (Group C) के पदों के लिए आवेदनकर्ताओं को आयु सीमा में छूट दे दी है। बता दें कि यह छूट वन टाइम है।

जानकारी के अनुसार इस छूट के तहत 1 जनवरी 2020 से जुलाई 2020 के दौरान जो लोग 42 साल के हुए हैं, उन्हें आवेदन का एक और मौका दिया जाएगा। कार्मिक और सतर्कता विभाग ने इस मामले में आदेश भी जारी कर दिया है। सरकार के इस कदम से एक विशेष उम्र के लोगों को खासा राहत मिलेगी। यह फैसला कोरोना में लगे लॉकडाउन के कारण लिया गया है।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: पत्नी के साथ नैनीताल पहुंचे डीजीपी अशोक कुमार, मां नयना देवी के किए दर्शन

यह भी पढ़ें: अपनी भैंस के इलाज के लिए नहीं मिला डॉक्टर,तो किसान ने खोल दिया जानवरों का आईसीयू

उत्तराखंड सरकार की बात करें तो जब से कोरोना का आगमन हुआ है, सरकार का ज़ोर ज़्यादा से ज़्यादा लोगों का नौकरियां देने और अन्य तरीकों से आत्मनिर्भर बनाने का है। इसके अलावा सरकार फिलहाल सरकारी विभागों में उन पदों को भरने पर भी खासा ध्यान दे रही है जो रिक्त हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसी संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दे दिए हैं।

आदेशों के बाद से ही विभागों द्वारा लगातार आवेदन भी मांगे जाने लगे हैं। बता दें कि राज्य में सरकारी सेवाओं के लिए आवेदन करने की अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष है। इस साल कोरोना के कारण भर्ती प्रक्रिया प्रभावित हुई थी। बहरहाल सरकार के इस कदम से ऐसे हजारों अभ्यर्थियों को फायदा होगा जिन्हें लगा था कि उनका आखिरी अवसर निकल चुका। अब आयोग आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि को बढ़ा सकेंगे। उम्मीदवारों की आयु की गणना एक जवरी 2020 के आधार पर होनी है।

यह भी पढ़ें: नहीं रहे देवभूमि से निकले मशहूर कवि मंगलेश डबराल, दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन

यह भी पढ़ें: इंटरनेशनल ART फेस्टिवल का हुआ समापन,वायरल हो गई हल्द्वानी के इस कपल की सोच

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: कोरोना वैक्सीन को ले कर सरकार की तैयारियां तेज,पहले फेज में 24 लाख लोगों को होगा लाभ

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी की अल्मोड़ा बैंक का क्लर्क निकला कोरोना पॉज़िटिव, तीन दिन के लिए बैंक बंद

To Top