Uttarakhand News

उत्तराखंड में मौसम बदलेगा, 6 जून को बारिश को लेकर अलर्ट जारी


Uttarakhand news: Weather news: उत्तराखंड में जहां एक ओर पहाड़ों में हो रही बारिश के वजह से तापमान में गिरावट देखी जा रही है। वहीं राज्य के मैदानी क्षेत्रों में भीषण गर्मी लगातार रिकोर्ड तोड़ रही है। भीषण गर्मी के वजह से मैदानी क्षेत्रों के लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। लेकिन बुधवार को हुई बारिश के बाद उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में गर्मी का प्रकोप कुछ हद तक कम हुआ है। और मैदानी क्षेत्रों के लोगों ने राहत की सांस ली। उत्तराखंड में 6 जून को पहाड़ के साथ मैदानी इलाकों में भी एक बार फिर मौसम के रंग बदलने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के जनपदों में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी जारी की है। ( Weather will change today in uttarakhand )

ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी जारी

मौसम केंद्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार गुरुवार 6 जून को भी गर्जन के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने के आसार हैं। साथ ही 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग द्वारा उधम सिंह नगर और हरिद्वार में तेज हवाएं चलने और बिजली चमकने की चेतावनी जारी की गई है। वहीं देहरादून में अगले दो दिन तक बारिश की सम्भावना है। प्रदेश के पांच जिलों चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में तीव्र बौछार, अंधड़ और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। ( Orange alert issued in uttarakhand )

Join-WhatsApp-Group

बता दें कि उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में भीषण गर्मी रिकोर्ड तोड़ रही है। बीते दिनों मैदानी क्षेत्रों में पारा लगातार 40 के पार जा रहा है। और देहरादून में बीते दिनों में पारा 43 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था। लेकिन बुधवार को हुई बारिश के चलते तापमान में गिरावट देखी गई है। बारिश होते ही यहां के लोगों के चेहरे खिल उठे।

To Top