Uttarakhand News

मौसम विभाग का बड़ा अपडेट, देहरादून समेत छह जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी


Utarakhand news: Weather news: उत्तराखंड में मानसून ने दस्तक दे दी है। बीते दिनों से राज्य के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। भीषण गर्मी से लोगों को राहत तो मिली है लेकिन बारिश के वजह से लोगों को कई दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है। राज्य के छह जिलों में सोमवार को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, उत्तराखंड के सभी जिलों में पांच जुलाई तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। ( Orange alert issued in uttarakhand )

इन जिलों में होगी बारिश

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि एक जुलाई को देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं टिहरी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में गरज-चमक के साथ भारी वर्षा और आसमानी बिजली चमकने की संभावना है। ( Heavy Rainfall in Uttarakhand )

Join-WhatsApp-Group

केदारनाथ में हुआ हिमस्खलन

केदारनाथ में चौराबाड़ी झील के ऊपर रविवार तड़के हिमस्खलन हुआ। हालांकि इससे कोई नुकसान नहीं हुआ पर प्रशासन ने लोगों को झील की ओर न जाने की चेतावनी जारी की है। वहीं विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को 24 घंटे अलर्ट रहने की सख्त हिदायत दी गई है्। रविवार को देर शाम देहरादून के कई इलाकों में बारिश हुई। दून में अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस रहा। कई शहरों में बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। बारिश होने के वजह से लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली है। ( Uttarakhand Weather news )

To Top