Uttarakhand News

उत्तराखंड के लिए मौसम विभाग का बड़ा अपडेट, 20 और 21 जुलाई को इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश

Uttarakhand news: Weather Updates: उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है। राज्य के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। जिसके चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। भारी बारिश से नदी और नाले उफान पर हैं। भारी बारिश के कारण लोगों के घरों और सड़कों में पानी भर रहा है। जिसके चलते लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उत्तराखंड में 20 और 21 जुलाई को राज्य के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। ( Rainfall alert in Uttarakhand )

इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश

मौसम विभाग ने 20 और 21 जुलाई को नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए इन जिलों को ऑरेंज अलर्ट पर रखा है। वहीं 20 और 21 जुलाई को कुमाऊं रीजन के पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा और गढ़वाल क्षेत्र के देहरादून, टिहरी और पौड़ी जिलों के कुछ स्थानों में भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। ( Orange and yellow alert issued in uttarakhand )

Join-WhatsApp-Group

आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के निर्देशक विक्रम सिंह के अनुसार आने वाले दो दिनों में मौसम को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। इसके अलावा प्रदेश के अधिकतर जिलों में 21 तारीख से लेकर 25 तारीख तक बारिश की एक्टिविटी बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि मानसून में लगातार बारिश होने की वजह से पहले ही नदी-नालों का जलस्तर बढ़ा हुआ है, इसलिए आने वाले दिनों में भारी बारिश को देखते हुए नदी नालों का जलस्तर और बढ़ सकता है। मौसम विभाग ने नदी-नालों के आसपास रहने वाले लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी है। इसके अलावा पहाड़ो को जाने वालें लोगों को भी सावधानी बरतने को कहा है। ( Uttarakhand weather updates )

To Top