Uttarakhand News

मौसम विभाग का बड़ा अपडेट, उत्तराखंड में 15 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी


Uttarakhand news: Weather news: उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर जारी है। राज्य के कई इलाकों में हो रही भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इसी बीच एक बार फिर से आने वाले तीन दिनों तक प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट तो कहीं येलो अलर्ट जारी किया गया है। ( Rainfall Alert in Uttarakhand )

इन जिलों में भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग केंद्र द्वारा पूर्वानुमान के मुताबिक मंगलवार 13 अगस्त को राज्य के चमोली, बागेश्वर और उत्तरकाशी जिले में भारी बारिश की संभावना है। भारी बारिश को देखते हुए इन तीन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़, चंपावत, हरिद्वार, उधम सिंह नगर, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा और उत्तरकाशी जिले में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं इन जिलों के कुछ इलाकों में बारिश के तीव्र दौर को लेकर येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है। ( Orange and Yellow Alert )

Join-WhatsApp-Group

15 अगस्त तक हो सकती है भारी बारिश

इतना ही नहीं उत्तराखंड में आने वाले तीन दिनों यानि 15 अगस्त तक भारी बारिश का यहीं सिलसिला जारी रहने वाला है। भारी बारिश के दौरान लोगों को सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है। ( Uttarakhand weather news )

To Top