Uttarakhand News

छतरी और रेनकोट कर लें तैयार, 23 अगस्त को उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश के आसार


Uttarakhand Weather news: उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर एक बार फिर से शुरू हो गया है। भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। पहाड़ों में भूस्खलन हो रहा है तो वहीं मैदानी क्षेत्रों में सड़कों और घरों में लगातार पानी भर रहा है। जिसके चलते लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एक बार फिर मौसम विभाग के अनुसार 23 अगस्त को राज्य के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। ( Uttarakhand Weather Updates )

इन जिलों में भारी बारिश

मौसम विभाग की मानें तो बागेश्वर जिले में भारी बारिश की संभावना है। इस जिले के लिए मौसम विभाग द्वारा ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं राज्य में चार जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है। इसमें राजधानी देहरादून, चमोली, नैनीताल और पिथौरागढ़ जनपद शामिल है। मौसम विभाग ने इन चारों जिलों में भी कुछ क्षेत्रों के लिए तेज बारिश होने की आशंका व्यक्त की है। उधम सिंह नगर जिले में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। ( Orange and Yellow alert issued in Uttarakhand )

Join-WhatsApp-Group

आने वाले दिनों तक बारिश होगी

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इसलिए स्थानीय लोगों और यात्रियों से विशेष सावधानी बरतने के लिए भी कहा गया है। गुरुवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

To Top