नई दिल्ली: क्रिकेट की दुनिया के मौजूदा बादशाह विराट कोहली की पूरी दुनिया फैन है। पाकिस्तान में सम्पन्न हुए इंडिपेंडेंस कप के दौरान भी उनका मौजूद ना खेलना कुछ लोगों को खला। पाकिस्तान और विश्व 11 एकादश के मैच के दौरान विराट के फैन ने उनकी कमी के विषय में पोस्टर दिखाया था।

during match against pakistan and world 11 fans showed love for dhoni and kohli
पाकिस्तान में क्रिकेट प्रेमी चाहते थे कि भारत के महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली भी होते तो प्रतियोगिता में शानदार बल्लेबाजी देखने को मिलती। दोनों वर्ल्ड XI की टीम में होते तो शायद मुकाबला और टक्कर का हो जाता। एक तरफ विराट की तारीफ हुई तो दूसरी ओर इसी प्रतियोगिता के दौरान उनका मजाक भी बनाया गया।
A cheeky placard at Gaddafi Stadium! pic.twitter.com/mHax4OcSwZ
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 13, 2017
https://twitter.com/banana_leaks/status/908025953246425097
वर्ल्ड XI की टीम पाकिस्तान में तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ के लिए गई। तीसरे टी-20 मैच के दौरान विराट कोहली के टूर्नामेंट में शामिल ना होने का तो कुछ क्रिकेट प्रेमियों ने मजाक भी उड़ाया। स्टेडियम में मौजूद लोग अक्सर तरह-तरह के बैनर लहराते देखे जाते हैं। एक ऐसा ही अजीब बैनर गद्दाफी स्टेडियम में देखा गया। उस बैनर पर लिखा था विराट कोहली को अम्मी से इजाजत नहीं मिली पाकिस्तान आने की। एक क्रिकेट वेबसाइट ने भी उसको दिखाया। उस ट्वीट पर काफी लोगों ने अपना गुस्सा भी जाहिर किया।बता दें कि आखिरी मैच में पाकिस्तान ने वर्ल्ड XI को 33 रनों से हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया।
