Viral

32 दांतों के साथ पैदा हुई बच्ची, लोगों ने की तारीफ, तो मां बोली- ये मजाक नहीं ! Video Viral

Trending news: आमतौर पर बच्चे जब पैदा होते हैं, तो उनके दांत नहीं होते हैं। वैसे तो बच्चों के छह से 12 महीने के बीच दांत निकलने शुरू हो जाते हैं, वहीं पूरे दांत आने में कई साल लगते हैं। लेकिन क्या हो, अगर कोई बच्चा पूरे के पूरे 32 दांतों के साथ पैदा हो। आज हम आपको ऐसी ही बच्ची से रूबरू कराने जा रहे हैं, जो पूरे 32 दांतों के साथ पैदा हुई है। ( video viral )

बेहद दुर्लभ स्थिति

बता दें कि अमेरिकी राज्य टेक्सास के डलास की रहने वालीं नीका दीवा नामक एक महिला का कहना है कि जब उसने पहली बार अपनी बेटी को गोद में लिया तो उसके मुंह में सारे दांतों को देखकर वह दंग रह गई। उसे डॉक्टरों ने बताया कि यह एक बेहद दुर्लभ स्थिति है। अपने नवजात शिशु की दुर्लभ स्थिति के बारे में सोशल मीडिया के जरिए लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है। महिला ने कहा कि यह मजाक नहीं है। ( Baby girl born with 32 teeths video gone viral )

Join-WhatsApp-Group

2.96 करोड़ लोगों ने देखी वीडियो

वीडियो में महिला ने तस्वीरों के स्लाइड शो वाले वीडियो पर लिखा है कि उसकी बेटी पूरे के पूरे दांतों के साथ पैदा हुई है। इस वीडियो पर लोगों ने खूब कमेंट भी किए हैं। किसी को बच्ची की स्माइल खूब पसंद आई है तो किसी को बच्ची डरावनी भी लगी है। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में कई लोगों ने इसे गंभीरता से लेने पर जोर देते हुए कहा है कि यह मजाक नहीं है। वीडियो को इंस्टाग्राम पर nika.diwa अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे अब तक 2.96 करोड़ लोग देख चुके हैं।

To Top