Nainital-Haldwani News

पंतनगर यूनिवर्सिटी की दो और छात्राओं ने सुनाई आपबीती, आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार


पंतनगर: पंतनगर विश्वविद्यालय (Pantnagar University misdeed case) की छवि पर एक गंभीर मामले ने बड़ा दाग लगा दिया है। एक छात्रा के साथ विवि के अस्पताल में दुष्कर्म की खबर से विवि के कोने कोने में हल्ला मच गया है। फिलहाल रविवार देर रात पीड़िता की शिकायत पर डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

बता दें कि विश्वविद्यालय (Pantnagar University Student accusation) की एक छात्रा ने 5 दिसंबर को उसके साथ उत्पीड़न के मामले में चिकित्सा अधिकारी डॉ दुर्गेश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए। मामला पुलिस तक पहुंचा तबतक आरोपी घर से फरार हो गया था। वहीं, सोमवार सुबह जैसे ही अन्य छात्र-छात्राओं को इसकी भनक लगी तो विवि प्रशासन के खिलाफ छात्र-छात्राओं का गुस्सा फूट पड़ा।

Join-WhatsApp-Group

उन्होंने वी वांट जस्टिस, डॉक्टर या हैवान लिखे नारों की तख्तियां हाथ में लेकर विवि स्थित अस्पताल गेट के बाहर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। पंतनगर दौरे पर यहां पहुंचे राज्यपाल की आते ही विवि प्रशासन में खलबली मच गई। छात्रों को लाख कोशिशों के बावजूद राज्यपाल से नहीं मिलने दिया गया। ताज्जुब की बात ये रही कि दो और छात्राओं ने अपनी भी आपबीती सुना डाली।

दरअसल, प्रदर्शन के दौरान पहुंचे एसएसपी मंजुनाथ टीसी (SSP Udham Singh Nagar) और डीन टेक्नोलॉजी डॉ. अलकनंदा अशोक जब छात्र-छात्राओं को समझाने आए तो दो छात्राओं ने उनके साथ भी आरोपी डॉक्टर की ओर से अश्लील हरकत करने की शिकायत की। एसएसपी ने छात्राओं को मोबाइल नंबर देकर उनको व्हाट्सअप पर शिकायत करने को कहा। एसएसपी मंजुनाथ टीसी ने बताया कि आरोपी डॉक्टर दुर्गेश कुमार को टांडा बैरियर से हिरासत में ले लिया गया है। इसके बाद प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राओं ने धरना-प्रदर्शन खत्म कर दिया।

To Top