Lalkuan railway station: Indian railways: Parcel management system: भारतीय रेल में प्रतिदिन लाखों यात्री सफर करते हैं। और इसके साथ ही रेलवे उपभोक्ता अपना सामान रेल के माध्यम से एक जगह से दूसरी जगह भेजतें हैं। इसी क्रम में रेलवे प्रशासन ने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए बेहतर कदम उठाया है। पार्सल को ट्रैक करने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने कंप्यूटरीकृत पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम की शरुआत की है। इस सिस्टम के जरिए उपभोक्ता बुक लगेज को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं। ( Lalkuan railway station ) ( Computerized Parcel management system )
पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम से आसानी से कर सकेंग अपने लगेज को ट्रैक
पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से उपभोक्ताओं को लगेज बुक करने के बाद ट्रेन में उसे चढ़ाने से लेकर गंतव्य स्थान तक पहुंचने की सारी जानकारी मोबाइल पर एसएमएस के जरिए प्राप्त होगी। इस सिस्टम में कंप्यूटर की मदद से लगेज का वजन लेने के बाद 10 अंकों का एक प्रोग्रेसिव रिफरेंस रिकाॅर्ड (पीआरआर) संख्या जेनरेट होगा। जिसमें लगेज का वजन, बुकिंग स्टेशन, गंतव्य स्टेशन, सामग्री का विवरण, बुकिंग की तिथि, समय एवं गाड़ी संख्या इत्यादि अंकित होगा। और पीआरआर संख्या की मदद से उपभोक्ता अपने लगेज को आसानी से ट्रैक कर सकते है। ( Luggage Booking ) ( Luggage tracking )
काठगोदाम, रुद्रपुर सिटी, काशीपुर और रामनगर स्टेशन में इस सिस्टम की जल्द शुरुआत होगी
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे, पंकज कुमार ने बताया कि यह प्रणाली पूर्वोत्तर रेलवे के कुछ स्टेशनों समेत उत्तराखंड के सिर्फ लालकुआं जंक्शन में लागू किया गया है। वहीं काठगोदाम, रुद्रपुर सिटी, काशीपुर और रामनगर स्टेशन में भी इस सिस्टम की जल्द ही शुरुआत की जाएगी। ( Kathgodam railway station ) (Rudrapur railway station ) (Kashipur Railway station ) ( Ramnagar railway station )