Uttarakhand News

उत्तराखंड: अग्निवीर दौड़ में सफलता नहीं मिलने से हताश युवक ने की आत्नहत्या


देहरादून: कामयाबी नहीं मिलने पर कई लोग अपनी जीवनलीला को समाप्त कर देते हैं। तमाम परीक्षाओं के नतीजों के बाद इस तरह के मामले सामने आते हैं। एक मामला अग्निवीर भर्ती से जुड़ा है। पौड़ी गढ़वाल के तहसील सतपुली के अंतर्गत ग्राम नौगांव कमन्दा में अग्निवीर भर्ती में सफल नहीं होने पर एक 23 वर्षीय नौजवान ने आत्नहत्या कर ली। वह अग्निवीर भर्ती में शामिल होने के लिए कोटद्वार गया था। उसके पास सेना में शामिल होने का ये आखिरी मौका था। युवक ने अपने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। भर्ती से वह सीधे घर लौटा और अपने कमरे में चला गया । आगे पढ़ें…

दूसरे दिन परिजन उसे उठाने पहुंचे तो उसका शरीर छत से लटका मिला। युवक का नाम सुमित कुमार बताया जा रहा है। राजस्व निरीक्षक वेदप्रकाश पटवाल ने गांव पहुंचकर मृत युवक का पंचनामा आदि भरने की कार्यवाही की। परिजनों ने इस मामले में शव का पोस्टमार्टम न किए जाने की भी गुजारिश की है। आगे पढ़ें…

Join-WhatsApp-Group

उत्तराखंड में इन दिनों अग्निवीर भर्तियां चल रही है। कोटद्वार भर्ती का एक वीडियो सामने आया था जिसमें एसडीएम और व्यक्ति के बीच विवाद हो गया। वहीं रानीखेत में एक युवक फर्जी दस्तावेज बनाकर सेना की भर्ती में शामिल हो गया। उसने दौड़ निकाल दी थी लेकिन शक होने पर चैकिंग की गई तो अमित नाम का युवक असल में ताहिर निकला। उसके ऊपर मामला दर्ज कर लिया गया।

To Top