Uttarakhand News

दरिंदगी ने मां से दूर कर दी उसकी जिंदगी, दामिनी का हुआ अंतिम संस्कार


देहरादून: पिछले एक हफ्ते से पौड़ी में छात्रा के साथ पेट्रोल डाल कर आग लगाने वाली घटना ने पूरे राज्य को आक्रोशित किया हुआ है। सोमवार को पीडित छात्रा ने दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। सोमवार को गांव के पैतृक घाट पर छात्रा का अंतिम संस्कार किया गया। इस क्षण ने पूरे राज्य समेत देश को गमगीन कर दिया और महिला सुरक्षा पर सवाल खड़ा किया। क्या बेटियों को किसी मनचले का विरोध करने का अधिकार नहीं है। वहीं राज्यभर में आरोपी को फांसी देने की मांग उठ रही है। बता दें कि छात्रा को 16 दिसंबर की शाम एक युवक ने पेट्रोल डालकर जिंदा आग के हवाले कर दिया था।

हल्द्वानी लाइव के YOUTUBE चैनल को जरूर SUBCRIBE करें

छात्रा के अंतिम संस्कार के मौके पर जनप्रतिनिधियों सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने दिवंगत छात्रा को श्रद्धांजलि दी। जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से छात्रा के गांव और जिला मुख्यालय में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। सोमवार को गांव के पैतृक घाट पर चाचा ने बेटी की चिता को मुखाग्नि दी। इस मौके पर पौड़ी के विधायक मुकेश कोली, जिलाधिकारी सुशील कुमार, एसएसपी जगतराम जोशी, तहसीलदार हरिमोहन खंडूड़ी, पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम, जिला सूचना अधिकारी चंदन नेगी के साथ ही भारी तादाद में जनसमूह मौजूद रहा। विधायक मुकेश कोली ने बताया कि पीडि़त परिवार को पूरी मदद की जाएगी। वहीं ग्रामीणों व छात्रा की मां ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने, उचित आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की गई है।

Join-WhatsApp-Group

हल्द्वानी लाइव के YOUTUBE चैनल को जरूर SUBCRIBE करें

16 दिसंबर की शाम पौड़ी जिले की कफोलस्यूं पट्टी निवासी बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा पर गहड़ गांव निवासी मनोज कुमार ने पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी थी। घटना के समय छात्रा प्रयोगात्मक परीक्षा देकर कॉलेज से घर लौट रही थी। गंभीर रूप से झुलसी छात्रा को बेस अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद ऋषिकेश के एम्स में ले जाया गया। हालात बिगड़ने पर उसे दिल्ली से सफदरजंग अस्पताल में रेफर किया गया, जहां रविवार को छात्रा ने दम तोड़ दिया।

To Top