Uttarakhand News

उत्तराखंड:सेना के फर्जी दस्तावेज बनाकर लोगों को भेजा जा रहा था पाकिस्तान,एसटीएफ का खुलासा


देहरादून: उत्तराखंड का नाम उन राज्यों की लिस्ट में शामिल हुआ है जहां सेना के फर्जी दस्तावेज बनाकर व्यक्तियों को अफगानिस्तान, पाकिस्तान, दुबई और इराक भेजा जा रहा था। अब इस मामले पर कई नई बातें सामने आई हैं। जांच टीम को आरोपियों के पास से ऐसे दस्तावेज मिले हैं जिनसे पता चलता है कि इन देशों में अधिकतर लोग जिन प्लेसमेंट एजेंसियों से भेजे गए, वो उत्तराखंड, सिक्किम और हिमाचल प्रदेश की हैं। स्पेशल टास्क फोर्स प्लेंसमेंट एजेंसियों द्वारा भेजे गए 225 व्यक्तियों की जांच कर रही है और ये सभी शक के घेरे में हैं। जांच में यह भी सामने आया है कि इन लोगों को विदेश भेजा जा रहा है उनमे अधिकतर नेपाल के मूल निवासी हैं।

बता दें कि एसटीएफ ने बीती 21 जनवरी को इस गिरोह का पर्दाफाश किया था, जो फर्जी दस्तावेज बनाकर भारत से लोगों को विदेश भेज रहा था। वहां उन्हें सेना के जाली दस्तावेजों की मदद से सिक्योरिटी एजेंसियों में नौकरी दिलाई जाती थी। पुलिस ने इस मामले में सेना से रिटायर्ड कर्मी समेत तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था। आरोपितों के घर से सेना से संबंधित दस्तावेज, 20 मुहर और सेना की 90 डिस्चार्ज बुक बरामद की गई थीं। 

Join-WhatsApp-Group

एसटीएफ ने दस्तावेजों को सत्यापन के लिए मेरठ स्थित आर्मी इंटेलीजेंस कार्यालय भेज दिया है। इसके बाद ही पता चल पाएगा कि कितने लोग सही और कितने फर्जी ढंग से इन देशों गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि आर्मी इंटेलीजेंस व अन्य एजेंसियों को भेजे गए दस्तावेजों की रिपोर्ट अब तक नहीं आई है। रिपोर्ट आने के बाद ही अगली आगे की कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें: इन दो जगहों पर बनेंगे नए विश्वविद्यालय, उत्तराखंड कैबिनेट ने दी मंजूरी

यह भी पढ़ें: TV9 भारतवर्ष की जीत में चमके मधुर और संत प्रसाद, न्यूज 18 का 3-0 से किया क्लीन स्वीप

यह भी पढ़ें: SSP प्रीति प्रियदर्शिनी का नया आइडिया कराएगा पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों की दोस्ती

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड रोडवेज 90 करोड़ की वसूली तीन हज़ार कर्मचारियों से करेगा,सामने आई अहम जानकारी

यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह करने जा रहे हैं शादी,इसलिए BCCI ने दी छुट्टी, स्पो‌र्ट्स एंकर से होगी शादी !

यह भी पढ़ें: टिहरी और हल्द्वानी के दो लोग हैं लापता, परिवार को चाहिए आपकी सहायता, शेयर करें

To Top