हल्द्वानी: उत्तराखण्ड अंडर-23 टीम अपनी सीनियर टीम की राह पर चल पड़ी है। हम जीत की राय नहीं बल्कि इतिहास रचने की राह पर बात कर रहे है। अपने पहले घरेलू सीजन में उत्तराखण्ड की सभी वर्ग की टीम ने क्रिकेट फैंस का दिल जीता है। सीनियर टीम के सदस्य करणवीर कौशल के विजय हजारे में 200 के बाद कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में हल्द्वानी के पीयूष जोशी ने इतिहास रचा है।
पीयूष जोशी ने सिक्किम के खिलाफ पहले मैच में दोहरा शतक जमाकर सुर्खियां बटोरी है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी उत्तराखण्ड क्रिकेट टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 381 बनाए। पीयूष के अलावा ने आदित्य सैठी ने शानदार 113 रनों की पारी खेली। वहीं कमलेश कन्याल 49 रन बनाकर क्रीज़ पर टिके हुए हैं।
पीयूष जोशी और अदित्य ने विरोधी गेंदबाजों ने की जमकर खबर ली। दोनों ने पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 222 रनों की साझेदारी की। आदित्य ने 191 गेंदों में 113 रनों की पारी खेली। उन्होंने इस पारी में 17 चौके और एक छक्का लगाया। आदित्य के आउट होने के बाद भी पीयूष ने अपना शानदार खेल जारी रखा और दोहरा शतक जमाया। पीयूष जोशी नाबाद 200 रन पर हैं। उन्होंने इस पारी में 32 चौके और एक छक्का लगाया।
पीयूष की इस पारी के बाद हल्द्वानी के क्रिकेट फैंस सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं। बता दें कि उत्तराखण्ड क्रिकेट टीम पहली बार भारतीय घरेलू क्रिकेट सीजन में भाग ले रही है। टीम के प्रदर्शन ने दिखाया है कि वो जल्द ही घरेलू क्रिकेट में अपनी मजबूत छाप बना सकती है। सीनियर टीम भी शानदार फॉर्म में हैं। विजय हजारे के पहले मैच को छोड़ दे तो टीम ने रणजी के दो मुकाबले मिलाकर लगातार 9 जीत दर्ज की है।