Nainital-Haldwani News

चोपड़ा गांव का जानलेवा बोल्डर हटेगा, कई घरों को खाली कराया जाएगा


नैनीताल: चोपड़ा गांव के वचनदूँगा में विशालकाय बोल्डर को रोकने के लिए प्लेटफॉर्म बनाया जाएगा। पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुए ज्योलीकोट के इस गांव के लोगों को चट्टान से राहत दिलाने की दिशा में काम शुरू हो गया है। पिछले साल अक्टूबर में आई बारिश के बाद एक चट्टान करीब 60 से ज्यादा परिवार के लिए जानलेवा बन गई थी। तमाम प्रयास करने के बाद किसी ने भी सुद नहीं ली लेकिन सोशल मीडिया ने कुछ ही दिनों में पूरे उत्तराखंड को चोपड़ा गांव के लोगों की पीड़ा के बारे में बताया दिया। इसके बाद कई अधिकारियों व वैज्ञानिकों ने गांव का निरीक्षण किया और अब प्लान बनाया गया है। आगे पढ़ें…

भूस्खलन की जद में आने वाले परिवारों को चिन्हित कर विस्थापित करने को लेकर जिला प्रशासन ने फैसला लिया है। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने स्थल की संवेदनशीलता व परिवारों की सुरक्षा को देखते हुए भूवैज्ञानिक की टीम से वचन दूँगा का सर्वे कराया था जिनकी रिपोर्ट के आधार पर उपजिलाधिकारी नैनीताल को ग्राम चोपड़ा के तोक ढांगण में वचनढूंगा पर अपना स्थान छोड़कर नीचे की ओर बोल्डरों के खिसकने की सम्भावना के दृष्टिगत सम्भावित भू-स्खलन की जद में आने वाले संवेदनशील भवनों में निवास करने वाले परिवारों को चिन्हित करते हुये तत्काल अस्थाई रूप से अन्यत्र विस्थिापित कराने के निर्देश दिए। आगे पढ़ें…

Join-WhatsApp-Group

अधिशासी अभियंता लोनिवि नैनीताल को निर्देश दिये कि वचनढूंगा स्थान पर अपना स्थान छोड़कर नीचे की ओर खिसकने की सम्भावना वाले विशालकाय बोल्डर को रोकने हेतु तत्काल आपदा न्यूनीकरण निधि के अंतर्गत प्लेटफार्म निर्माण का कार्य प्रारम्भ कराने के निर्देश दिए है।

To Top