Haridwar News

उत्तराखंड:डीएम ने 17 जुलाई तक स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी किए

हरिद्वार: प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन आफत बन रहा है तो मैदानी क्षेत्रों में सड़कों ने तालाब की शक्ल ले ली है। बारिश की वजह से यातायात में परेशानी हो रही है तो वहीं कई मार्ग बंद हो गए है। बात हरिद्वार जिले की करें तो कांवड़ मेले की वजह से जाम की समस्या दोगुनी हो गई है। देश भर से शिव भक्त कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार पहुंच रहे हैं।

हरिद्वार की स्थित को देखते हुए जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने जनपद के समस्त स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को 10 से 17 जुलाई तक बंद करने का आदेश जारी किया है। जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश में कांवड़ मेले का जिक्र भी किया है। कांवड़ के चलते यातायात को संचालित करने के लिए रूट डायवर्ट किए जाएंगे और यातायात व्यवस्था बाधित रहेगी, जिसके कारण स्कूली बसों और बच्चों को जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। बारिश और कांवड़ की स्थिति को देखते हुए एक से 12 तक के समस्त निजी, सरकारी स्कूल, अशासकीय और मिनी आंगनबाड़ी और आंगनबाड़ी केंद्रों में जिलाधिकारी ने 10 से 17 जुलाई तक का अवकाश घोषित किया है।

मौसम विज्ञान केंद्र ने आज मंगलवार को प्रदेशभर में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। राज्य के जनपदों में भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। बुधवार को भी प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ विक्रम सिंह के मुताबिक मंगलवार को उत्तराखंड के चंपावत, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। बाकी जनपदों में कहीं-कहीं भारी से भारी वर्षा हो सकती है। राज्य में कहीं-कहीं गर्जना के साथ बिजली चमकने एवं तीव्र दौर की वर्षा होगी। उन्होंने इस दौरान विशेष एहतियात बरतने की अपील की है। 

To Top