हल्द्वानी: लालडांठ क्षेत्र में हुई हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। पुलिस को बमोरी स्थित सुरभि कॉलोनी के पास युवक का शव मिला था। युवक की पहचान कुणाल बिष्ट के रूप में हुई थी। पुलिस को मौके से शराब के ग्लास भी बरामद हुए थे। इसके अलावा कुणाल के सिर पर काफी चोट थी। इसके बाद पुलिस ने हत्या के एंगल से मामले की जांच शुरू की थी। पुलिस ने इस हत्याकांड से पर्दा उठा दिया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने बताया कि कुणाल द्वारा पकड़े गए दोनों अभियुक्तों से पैसे मांगने से लेकर शराब और मोबाइल में रिचार्ज कराने को हेतु परेशान किया जाता था। वह दोनों को धमकी भी देता था। हत्याकांड की रात दोनों कुणाल के साथ थे और सभी ने शराब का सेवन भी किया।
इसी दौरान अभियुक्तों ने कुणाल पर भारी भरकम हथियार से वार किया, जिसमें कुणाल की मौत हो गई। किसी को शक ना हो, इसके लिए अभियुक्तों ने शव को झाड़ी के किनारे फेक दिया और वहां से फरार हो गए। पुलिस ने हत्या में प्रयोग किए गए सब्बल को भी बरामद किया है। पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान गंगाधर और रामपाल के रूप में हुई है। जो बरेली और पीलीभीत के रहने वाले हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दोनों लालडांठ में किराए पर रहते हैं। मजदूरी और ऑटो चलाने का काम करते हैं।