Nainital-Haldwani News

नैनीताल: एक मैसेज के वजह से हुई पर्यटक दीक्षा मिश्रा की हत्या, कबाड़ी इमरान ने बताई सच्चाई


नैनीताल: 15 अगस्त को हुई महिला पर्यटक दीक्षा मिश्रा की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। दीक्षा की हत्या प्रेमी ऋषभ उर्फ इमरान ने की थी और वह फरार हो गया। पुलिस ने उसे गाजियाबाद से गिरफ्तार किया था। दीक्षा और इमरान लिव इन रिलेशशिप में रह रहे थे। दोनों अपने अन्य दो दोस्तों के साथ घूमने नैनीताल आए थे। 15 अगस्त और 16 अगस्त के लिए उन्होंने तल्लीताल में होमस्टे बुक किया था। जन्मदिन की पार्टी के बाद इमरान ने दीक्षा की गला दबाकर हत्या कर दी।

इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर दूर होगी टेंशन, पेट्रोल पंप में लगाए जाएंगे चार्जिंग प्वॉइंट

Join-WhatsApp-Group

एक्शन में पिथौरागढ़ डीएम आशीष चौहान, लापरवाही मिलने पर अधिकारियों का वेतन रोका

पूछताछ में ऋषभ उर्फ इमरान ने बताया कि वह लंबे समय से दीक्षा के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था। करीब दो महीने से वह उसे छोटी-छोटी बातों में विवाद करती थी। जन्मदिन की पार्टी के बाद दोनों का झगड़ा हुआ और गुस्से में आकर इमरान ने दीक्षा की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी ने बताया कि उसने दीक्षा के पुराने ब्वॉयफ्रेंड का मैसेज देखे थे। पुलिस ने घटना का खुलासा कर आरोपी को न्यायालय के समक्ष में पेश करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

गौलापार के वैंडी स्पोर्ट्स ग्राउंड में होंगे खो-खो अंडर-18 चैंपियनशिप के ट्रायल

उत्तराखंड मुख्यमंत्री धामी का मेडिकल गिफ्ट, सरकारी अस्पतालों में फ्री में होंगी 207 जांचें

हत्या को अंजाम देने के बाद इमरान नोएडा भाग गया था। दीक्षा के परिजनों ने पुलिस को बताया कि उसने सभी से अपनी पहचान छिपाई थी लेकिन युवक के नाम का टैटू दीक्षा ने कराया था। इमरान ने पुलिस को ये भी बताया कि दीक्षा के लिए ही उसने अपना नाम ऋषभ तिवारी किया था।

मां-बेटी के डबल मर्डर से कांप गया ऊधमसिंह नगर, जानें मामला

हल्द्वानी पीलीकोठी निवासी प्रशांत रावत का टीम इंडिया में चयन

To Top