Uttarakhand News

उत्तराखंड: जल्द शुरू हो सकता है जमातियों की गिरफ्तारी का सिलसिला


देहरादून: राज्य में चोरी-छिपे दाखिल होने और फिर पुलिस की चेतावनी को नजरअंदाज करने वाले जमाती परेशानी में फंसने वाले हैं। पुलिस नियम तोड़ने वालों के खिलाफ चार्जशीट को अंतिम रूप देने में जुटी है। खबरों की मानें तो कुछ मामलों में चार्जशीट क्षेत्रधिकारी तक पहुंच भी गई है और जल्द गिरफ्तारी शुरू हो सकती हैं।

यह भी पढ़ेंः अनलॉक-3 की गाइडलाइन का राज्य सरकार ने किया उल्लंघन, गृह सचिव ने लिखी चिट्ठी

बता दें कि कोरोना का संकट शुरू होने के दौरान मार्च के आखिरी सप्ताह में दिल्ली के तब्लीगी मरकज में शामिल होने वाले सुर्खियों में आए थे। लॉकडाउन के बाद भी वह चोरी-छिपे सैकड़ों की संख्या में जमाती निकलकर देश के तमाम शहरों को गए। इस वजह कोरोना वायरस भी फैला था। उत्तराखंड में भी 1436 जमातियों का पता लगाया गया। इसमें से करीब सात सौ को संस्थागत क्वारंटाइन, जबकि 541 होम क्वारंटाइन पुलिस द्वारा किया गया था।

Join-WhatsApp-Group

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए भी कई जमाती चोरी छिपे राज्य में एंट्री ले रहे थे। जिन्हें बाद में पुलिस ने खोजा। ऐसे जमातियों के खिलाफ अप्रैल से अब तक 21 मुकदमे दर्ज हुए, जिनमें 62 को आरोपित बनाया गया है। पुलिस ने आठ जमातियों पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है।

यह भी पढ़ेंः अनलॉक-3 की गाइडलाइन का राज्य सरकार ने किया उल्लंघन, गृह सचिव ने लिखी चिट्ठी

यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के आवेदक इंटरव्यू में पास होंगे तो लोन भी जल्द पास होगा

आमतौर पर तौर गंभीर मामलों में पुलिस को 90 दिन के भीतर चार्जशीट दाखिल करनी होती है।लॉकडाउन के चलते पुलिस जांच को आगे नहीं बढ़ा पाई और 4 महीने बीत गए हैं। लेकिन अनलॉक के बाद जांच ने तेजी पकड़ ली है। पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार का कहना है कि जमातियों के कुछ मामलों की अभी विवेचना चल रही है। इस पर जिलों से अपडेट देने को कहा गया है। वहां से रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी।

To Top