देहरादून :हल्दवानी लाइव : अगर हौसले बुलंद हो तो मंजिल मिल ही जाती है। इस कहावत को साकार कर दिखाया है देहरादून के एक ऑटो ड्राइवर की बेटी पूनम टोडी ने। पूनम टोडी ने पीसीएस जे परीक्षा में टॉप कर एक बार फिर साबित कर दिया की बेटी किसी भी मामले में बेटों से कम नही है । पूनम टोडी ने पीसीएस जे परीक्षा में टॉप कर उन सभी लड़कियों का मनोबल बढ़ाया है, जो सोचती हैं कि वो हालातों से हारकर अपनी मंजिल नहीं पा सकती।
नेहरू कॉलोनी निवासी पूनम टोडी ने पीसीएस-जे की परीक्षा में पूरे उत्तराखण्ड में शीर्ष स्थान हासिल किया है। इससे पहले वह यूपी में सहायक अभियोजन अधिकारी की परीक्षा भी पास कर चुकी है। पूनम के पिता अशोक टोडी ऑटो चलाते हैं, जबकि उसकी मां हाउस वाइफ है। पूनम के दो भाई और एक बड़ी बहन है।
पूनम के पिता अशोक टोडी ऑटो चलाते हैं। वह बताते हैं कि दिन का 400-500 रुपये ही कमा पाते हैं। इस कम आमदनी में परिवार का भरण पोषण बहुत मुश्किल से किया। उनकी दो बेटियां और दो बेटे हैं। जिनमें उन्होंने कभी फर्क नहीं किया। उन्हें अच्छी शिक्षा देने के लिए घर के अन्य खर्चों में कटौती की। वह कहते हैं कि बच्चे ही जीवन की असल पूंजी हैं और बेटी ने यह सच भी कर दिखाया है। पूनम ने उनका सिर फक्र से ऊंचा कर दिया है। मां लता ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर नाज है।
पूनम बचपन से ही पढाई में होशियार थी । आपको बता दें कि पूनम ने डीएवी पीजी कॉलेज से लॉ किया है। इसके बाद उसने एलएलएम में दाखिला ले लिया। वहीं पूनम ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को दिया है। पूनम की इस सफलता से उसके परिवार के साथ ही लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। पूनम की इस सफलता ने साबित कर दिया की यदि आदमी मन लगाकर मेहनत करे तो सफलता अवश्य मिलती है ।