हल्द्वानी: लॉकडाउन के हटने के बाद खेल गतिविधियां भी शुरू हो गई है। मैदान पर खिलाड़ियों की वापसी हो गई। वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट का भी आयोजन हो रहा है। नैनीताल जिले में भी तमाम क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहे हैं। डाईमंड क्लब छोई द्वारा छोई में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में हल्द्वानी निवासी प्रतीक पांडे ने अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया। हैडाखान क्रिकेट क्लब हल्द्वानी के लिए खेलते हुए पांडे ने केवल 73 गेंदों में 201 रन बना डाले।
दूसरे सेमीफ़ाइनल मुक़ाबला बाबा हैडाखान क्रिकेट क्लब हल्द्वानी और बन्नाखेड़ा 11 के बीच खेला गया । बाबा हैंडाखान के कप्तान प्रभाकर नैनवाल ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी का निर्णय लिया । पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बाबा हैडाखान ने निर्धारित 20 ओवेरो मे 2 विकेट खोकर 264 रनों का लक्ष्य रखा । बाबा हैडाखान की तरफ़ से सलामी बल्लेबाज़ प्रतीक पांडे ने मात्र 74 गेंदों मे 20 रनो की नाबाद पारी खेली । उनकी इस पारी में 15 चौके और 20 छक्के शामिल थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बन्ना खेड़ा की टीम 150 रनों पर ऑल आउट हो गई और मुकाबला 113 रनों से हैडाखान क्रिकेट क्लब ने जीत लिया।