Rajasthan

राजस्थान प्रदेश की राजधानी में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, जानिए कितने नए केस दर्ज हुए ?


राजस्थान: प्रदेश में दिन प्रतिदिन कोरोना के आंकड़े बढ़ते नजर आ रहे हैं। वहीं देशभर में भी बीते कुछ दिनों में कोरोना ने अपनी रफ्तार पकड़ी है। जहां एक तरफ कल सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई वहीं जयपुर में अब प्रदेश में सबसे ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। गुरुवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देर शाम खुद यह जानकारी साझा की कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और उनके संपर्क में आए सभी लोग खुद को आइसोलेट कर लें और कोरोना की जांच कराएं।

गुरुवार को प्रदेश भर से 2656 नए केस दर्ज हुए वहीं अकेले राजधानी जयपुर से 1438 केस सामने आए। जिससे यह पता चलता है की राजधानी जयपुर में कोरोना अपने पैर पसार रहा है।

Join-WhatsApp-Group

जयपुर में लोगों को सतर्क होने की जरूरत है और कोरोना की गाइडलाइंस की पालना की आवश्यकता है ताकि लोग कोरोना की इस तीसरी लहर में खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रख सकें।

देशभर में जहां अब 15 – 18 वर्ष के बच्चों को टीकाकरण लगने शुरू हो गए हैं वहीं राजस्थान प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी इस कदम की सराहना की और कहा की हम यह मांग शुरुआत से करते आ रहे थे की बच्चों को भी वैक्सीन लगे और उम्मीद है दूसरे देशों की तरह जल्द ही भारत में भी 5 साल से ऊपर के सभी बच्चो को वैक्सीन लगाने की स्वीकृति भी केंद्र सरकार प्रदान करेगी।

To Top