Uttarakhand News

शहीद राकेश डोभाल के घर आया नन्हा मेहमान, पत्नी ने दिया बेटे को जन्म


हल्द्वानी: भगवान अगर दुख देता है तो सहने की हिम्मत प्रदान करने के लिए सुख भी देता है। ज़िन्दगी में किसी की भी गाड़ी एक ही ट्रैक पर नहीं चलती। कभी कभी बहुत खतरनाक मोड़ भी आते हैं जहां कुछ अपने छूट जाया करते हैं। तो कभी कभी कुछ नए मिलते भी हैं।

एक महीना पहले शहीद हुए बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर राकेश डोभाल के घर मंगलवार सुबह को नन्ना मेहमान आया है। घर में बेटे के जन्म से सभी परिजन और रिश्तेदार खासा खुश हैं। लोगों द्वारा बधाईयों का तांता लग गया है।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढें: 10 महीने बाद शुरू होगा नैनीसैनी एयरपोर्ट, हेरिटेज एविएशन ने शुरू कर दी है तैयारी

यह भी पढें: उत्तराखंड: 18 गांवों के 1500 ग्रामीणों के दो करोड़ रुपए लेकर फरार पोस्ट मास्टर गिरफ्तार

आपको जानकारी के लिए बता दें कि अभी एक महीने पूर्व बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर राकेश डोभाल कश्मीर के बारामूला में आतंकवादियों से दो हाथ करते हुए शहीद हो गए थे। ठीक एक महीना पहला 16 दिसंबर को उनका पार्थिव शरीर घर पहुंचा था। जिसके बाद राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया था।

इसी दिन शहीद का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया था। उनका परिवार वर्तमान में ऋषिकेश के गंगा नगर में रहता है, वह पौड़ी के इडवालस्यूं पट्टी के कंडारी गांव के रहने वाले हैं। शहर के एक निजी अस्पताल में उनकी पत्नी को मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई।

यह भी पढें: साहस होम्योपैथिक: पेट में गैस के दर्द से तुरंत पाएं छुटकारा, डॉ. पांडे को सुनिए

यह भी पढें: कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर रानीखेत में 28 दिसंबर से होगी आर्मी भर्ती रैली, शेड्यूल ज़रूर देखें

शहीद राकेश डोभाल का परिवार वर्तमान में ऋषिकेश के गंगा नगर इलाके में रहता है। वैसे वे पौड़ी के इडवालस्यूं पट्टी के कंडारी गानव के रहने वाले हैं। शहर के प्राइवेट हॉस्पिटल में उनकी पत्नी ने मंगलवार की सुबह साढ़े आठ बजे पुत्र को जन्म दिया। बेटे के जन्म का पता लगते ही परिजनों में खुशी का माहौल है। वही रिश्तेदार और शहीद के मित्रगण परिजनों को बधाई देने में लगे हैं।

पुत्र रत्न प्राप्ति की खुशखबरी शहीद राकेश डोभाल के भाई दिनेश डोभाल ने दी। उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह बेटे ने जन्म लिया। उन्होंने कहा कि नन्हे मेहमान के आगमन से घर में सभी लोग उत्साहित और खुश हैं। शुभचिंतक बधाई दे रहे हैं। जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। भाई दिनेश ने बताया कि शहीद राकेश डोभाल की बेटी मौली भी भाई को देख कर काफी खुश है।

यह भी पढ़ें: नैनीताल पहुंचने वालों को मिलेगी झील की सारी जानकारी, LED स्क्रीन का संचालन शुरू

यह भी पढ़ें: कोरोना के चलते नैनीताल में पर्यटकों की बुकिंग कम,औली में गिरी बर्फ, होटल बुकिंग का ग्राफ बढ़ा

To Top