Nainital-Haldwani News

रामनगर के अनुज रावत ने दिल्ली प्रीमियर लीग में खेली कप्तानी पारी, आखिरी गेंद पर टीम को मिली जीत

Ad

Delhi Premier League: Updates: Anuj Rawat: दिल्ली प्रीमियर लीग में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज और ईस्ट दिल्ली राइडर्स के बीच खेला गया मुकाबला आखिरी गेंद पर खत्म हुआ। इस मैच को ईस्ट दिल्ली राइडर्स की टीम ने अपने नाम किया। ईस्ट दिल्ली राइडर्स के रोहन राठी ने आखिरी गेंद पर सिक्स लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। इस मैच में ईस्ट दिल्ली राइडर्स के कप्तान अनुज रावत ने शानदार 55 रनों की पारी खेली। ( Anuj Rwat Fifty in Delhi Premier League)

मुकाबले पर गौर करें तो साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने पहले बैटिंग की, जिन्होंने 20 ओवर में 6 विकेट पर 169 रन बनाए। साउथ दिल्ली के लिए सार्थक रॉय ने 40 और अभिषेक खंडेलवाल ने 41 रनों की पारी खेली। सुपरस्टार्स के 170 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए राइडर्स को अंतिम ओवर में 15 रन की जरूरत थी और राठी ने काव्य गुप्ता के साथ मिलकर टीम को जीत दिला दी। राइडर्स की तरफ से कप्तान अनुज रावत ने 35 गेंद में 55 जबकि मयंक रावत ने 20 गेंद में 30 रन बनाए। हार्दिक शर्मा ने 27 रन की अहम पारी खेली। अनुज रावत और मयंक रावत दोनों ने ही मैच में 150 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। शानदार पारी के लिए अनुज रावत को प्लेयर ऑफ द मैच भी मिला। ( Anuj Rawat Player of the Match in Delhi Premier League)

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top