हल्द्वानी: जिले में अपराधियों की पैठ मजबूत होते जा रही है। कुछ युवा भी मार्ग से भटक कर अपराधों की दुनिया में पहुंच रहे हैं। नैनीताल के रामनगर से एक गंभीर अपराध का मामला सामने आया है। जहां कुछ स्कूली छात्रों ने अपनी ही सहपाठी छात्रा का दिनदहाड़े अपहरण करने की कोशिश की है। गनीमत रही कि वे सफल नहीं हो सके। फिलहाल स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
यह घटना मंगलवार को दोपहर 2 बजे के पास की है। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक इंटर कॉलेज में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा छुट्टी के बाद अपने घर को जा रही थी। छात्रा जैसे ही गुमानपुर चौराहे पर पहुंची, उसे बाइक सवार तीन युवकों ने घेर लिया।
यह भी पढ़ें: टिहरी और हल्द्वानी के दो लोग हैं लापता, परिवार को चाहिए आपकी सहायता, शेयर करें
युवकों ने छात्रा के साथ मार-पिटाई शुरू कर दी। इतना ही नहीं वे छात्रा को ज़बरदस्ती बाइक पर बैठाकर ले जाने लगे। अपहरण की यह कोशिश कामयाब हो जाती, वो तो अच्छा रहा कि लोगों की नज़र पड़ गई।
लोगों ने देखा और तुरंत लड़कों को पीटना शुरू कर दिया। जमकर पीटने के बाद तीनों आरोपियों को पुलिस को सौंप दिया गया है। पीड़ित छात्रा के पिता ने पुलिस में शिकायत की तो तहरीर के आधार पर तीनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस ने नौसीन, मोहसीन, फरमान के खिलाफ पोक्सो, छेड़छाड़, मारपीट और अपहरण की कोशिश की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पीरूमदारा चौकी प्रभारी भगवान सिंह महर ने बताया कि छात्रा और तीनों युवक एक ही स्कूल में पढ़ते हैं। बताया कि हाल ही में छात्रा और आरोपियों के बीच में विवाद हुआ था, जिसके बाद युवकों ने छात्रा को पीट दिया।
यह भी पढ़ें: इन दो जगहों पर बनेंगे नए विश्वविद्यालय, उत्तराखंड कैबिनेट ने दी मंजूरी
यह भी पढ़ें: TV9 भारतवर्ष की जीत में चमके मधुर और संत प्रसाद, न्यूज 18 का 3-0 से किया क्लीन स्वीप
यह भी पढ़ें: SSP प्रीति प्रियदर्शिनी का नया आइडिया कराएगा पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों की दोस्ती
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड रोडवेज 90 करोड़ की वसूली तीन हज़ार कर्मचारियों से करेगा,सामने आई अहम जानकारी