Nainital-Haldwani News

रानीबाग पुल से भारी वाहनों की आवाजाही बंद,डायवर्जन ने निकाले यात्रियों के पसीने

कुमाऊंवासियों के लिए राहत, खुल गया है रानीबाग पुल

हल्द्वानी: कुमाऊं द्वार से पहाड़ी क्षेत्रों को जाने वाले लोगों को जाम का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के चलते कई मार्गों पर भूस्खलन हुआ है। इस वजह से रोड को बंद किया गया है और रूट को डायवर्ट किया गया है। एक ही रूट पर भार बढ़ गया है और जाम की स्थिति पैदा हो रही है। घंटों तक लोग एक ही जगह पर फंस जा रहे हैं।कोरोना वायरस के मामलों में आई कमी के बाद पर्यटकों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है और ऐसे में भीड़ बढ़ना भी जाम का कारण है।

रानीबाग पुल से भारी वाहनों की आवाजाही बंद,डायवर्जन ने निकाले यात्रियों के पसीने

Join-WhatsApp-Group

आमा-बूबू को जरूर बताना, कोई परेशानी हो तो 14567 नंबर पर कॉल करना

कुछ दिन पहले अल्मोड़ा-ज्योलीकोट हाईवे पर वीरभट्टी के पास पहाड़ी दरकने से मलवा सड़क पर आ गया था। उसे हटाया जा रहा है और फिलहाल वाहनों की आवाजाही बंद है। वहीं रानीबाग में पुल पर भारी वाहनों की एंट्री बंद है और उस रास्ते से पहाड़ को जाने वाले वाहनों को नैनीताल के रास्ते हल्द्वानी के लिए डायवर्ट किया जा रहा है। इस वजह से जाम लग रहा है और कुछ ही किलोमीटर का सफर घंटों में पूरा हो रहा है। इस दौरान ट्रैफिक सुचारू करने में पुलिस के पसीने छूट गए। रानीबाग में पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही बंद होने से भीमताल को जाने वाला ट्रैफिक भी वाया नैनीताल के लिए डायवर्ट कर दिया गया, जिससे यहां सुबह से दोपहर तक माल रोड से लेकर, भवाली रोड, हल्द्वानी रोड में भारी जाम लग गया।

सोच हिंदी लेकिन पढ़ाई अंग्रेजी में… स्कूल के खिलाफ धरने पर बैठी रामनगर GGIC की छात्राएं

अफगानिस्तान से लौटे दून के नितेश, तालिबानियों को 45 लाख रुपए देकर बची जान

हल्द्वानी और अलमोड़ा को जोड़ने वाले नेशनल हाइवे पहाड़ का बड़ा हिस्सा गिर गया। ज्योलीकोट वीर भट्टी के पास जब पहाड़ टूट कर गिर रहा था तो उसी समय यात्रियों से भरी बस उसी रास्ते गुजने वाली थी। शुक्र है ड्राइवर की नजर पड़ गई और उसने तुरंत बस को दूर ही रोक ली। पहाड़ टूटने के इस मंजर को जब बस यात्रियां ने देखा तो खौफ में अफरातफरी मच गई। बस के दरवाजे और खिड़कियों से निकलकर लोग भागने लगे। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

NCC में शामिल होने के लिए तैयार शैमफॉर्ड के विद्यार्थी, ट्रेनिंग में दिखाया उत्साह

उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में जुड़ेंगे रोजगार के ये विषय, 12वीं पास करते ही छात्र बन सकेंगे आत्मनिर्भर

To Top