Uttarakhand News

उत्तराखंड में 11 विभागों में होगी 4405 पदों पर भर्ती, 15 सितंबर को जारी होगा शेड्यूल


Uttarakhand News: Jobs: UKSSSC उत्तराखंड के युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। राज्य सरकार ने 11 विभागों में समूह ग के 4405 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की योजना बनाई है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने 15 सितंबर से इस प्रक्रिया की शुरुआत का शेड्यूल जारी करने का फैसला किया है। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने अब तक 16,000 से अधिक युवाओं को रोजगार प्रदान करने का रिकॉर्ड बनाया है।

पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार ने युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के प्रयास किए हैं। बीते तीन वर्षों में 16,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियां दी गई हैं, जो कि राज्य गठन के 23 वर्षों में किसी भी सरकार के तहत सबसे बड़ा आंकड़ा है। पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए, मुख्यमंत्री स्वयं नियुक्ति पत्र प्रदान कर युवाओं को सम्मानित करते रहे हैं।

Join-WhatsApp-Group

वर्तमान में UKSSSC, UKPSC और चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के माध्यम से विभिन्न पदों पर भर्ती की प्रक्रियाएँ जारी हैं। इनमें पुलिस दरोगा और शिक्षकों सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर भर्ती शामिल है। इस कड़ी में, धामी सरकार ने 11 विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया को भी तेज करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री धामी ने यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि चयन प्रक्रिया पारदर्शी हो और समय सीमा के भीतर पूरी की जाए।

UKSSSC के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने बताया कि 11 विभागों में 4405 पदों पर भर्ती के लिए अधियाचन स्वीकृत हो चुके हैं। 15 सितंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी, और जल्द ही परीक्षा और परिणाम की तिथियाँ भी घोषित की जाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि आयोग की कोशिश रहेगी कि पूरी प्रक्रिया समयबद्ध और पारदर्शी हो।

युवाओं को पुलिस आरक्षी, वन आरक्षी, इंटर स्तरीय सींचपाल, कनिष्ठ सहायक, राजस्व सहायक, मेट, कार्य पर्यवेक्षक, वैयक्तिक सहायक, वैज्ञानिक सहायक, सहायक विकास अधिकारी, वाहन चालक, लाइब्रेरियन, प्राईमरी शिक्षक (एसटी), और आईटीआई के विभिन्न ट्रेडों में कुल 4405 पदों पर नौकरियाँ मिलेंगी।

मुख्यमंत्री धामी ने अपने नेतृत्व में देश के सबसे सख्त नकल विरोधी कानून का निर्माण कर सुनिश्चित किया है कि योग्य और प्रतिभावान युवाओं को रोजगार के अवसर मिलें। अब राज्य में पहले की तरह नकल माफिया और भ्रष्टाचार के कारण नौकरियाँ बेची नहीं जातीं, जिससे युवा पीढ़ी का भविष्य उज्ज्वल हो रहा है।

To Top