हल्द्वानी: शहर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्तियां होने जा रही है। ये भर्तियां जूनियर व सीनियर प्रोफेसरों के लिए है। जानकारी के मुताबिक कॉलेज प्रशासन की ओर से 24 विभागों के 106 पदों पर नियुक्तियां निकाली है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर अरुण जोशी ने बताया कि वाक इन इंटरव्यू के जरिए नियुक्ति की जाएगी। अस्पताल प्रशासन द्वारा 27 नवंबर को प्राचार्य कार्यालय में 11:00 बजे से इंटरव्यू शुरू किए जाएंगे।
मेडिकल कॉलेज के अलग-अलग विभागों में 76 असिस्टेंट प्रोफेसर 3 एसोसिएट प्रोफेसर और 10 प्रोफेसर नियुक्त होगी। सबसे ज्यादा 11 असिस्टेंट प्रोफेसर जनरल मेडिसिन और 9 असिस्टेंट प्रोफेसर सर्जरी विभाग में किए जाएंगे। मेडिकल कॉलेज की रेडियोलॉजी विभाग में केवल एक प्रोफ़ेसर सेवा दे रहे हैं। इस विभाग में अल्ट्रासाउंड से लेकर तमाम कार्यों के लिए यहां दो एसोसिएट प्रोफेसर और 4 असिस्टेंट प्रोफेसरों के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है ।
न्यूरो सर्जरी में एक प्रोफेसर, नेफ्रोलॉजी में एक प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर व एक असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्त किया जाएगा। कार्डियोलॉजी विभाग के लिए एक प्रोफेसर, एक सीनियर एसोसिएट प्रोफेसर और एक असिस्टेंट प्रोफेसर की जरूरत है तथा यूरोलॉजी विभाग में एक प्रोफेसर एक एसोसिएट प्रोफेसर और प्लास्टिक सर्जरी में एक प्रोफेसर को नियुक्त किया जाएगा। वेतन की बात करें तो प्रोफ़ेसर को प्रतिमाह ₹143000 एसोसिएट प्रोफेसर को ₹123000 और असिस्टेंट प्रोफेसर को ₹95000 प्रति माह वेतन मिलेगा और यह नियुक्ति संविदा पर 1 साल के लिए की जा रही है। बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रोफेसरों को 3 साल तक के लिए आगे कार्य पर बढ़ाया जा सकता है।