Auto Tech

नया धमाल करने की तैयारी में रिलायंस जिओ, विरोधी परेशान


नई दिल्ली: रिलायंस जियो ने टेलीकॉम इंडस्ट्री में उथल पुथल मचाई हुई है | सस्ते प्लान और फ्री डेटा के कारण करोड़ों लोग इससे जुड़ चुके हैं | ताजा जानकारी के मुताबिक रिलायंस जिओ अब इ कॉमर्स मार्किट में अपने पाँव पसारने की तैयारी कर रहा है |

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सर्विस का नाम किराना होगा और यह पहले मेट्रो शहरों में शुरू की जाएगी | इस सर्विस की शुरुआत अगले साल के शुरू मैं की जाएगी | शुरुआत में खरीदारी के लिए डिजिटल कूपन की जरुरत होगी जिससे आप अपने नजदीकी केंद्र से खरीददारी कर पाएंगे | रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले से ही रिलायंस फ्रेश के द्वारा पुरे देश में सामान बेचता है | सूत्रों के मुताबिक इस योजन के तहत रिलायंस किराना मालिकों से बात कर रही है जिससे ये योजना लागु की जा सके |

Join-WhatsApp-Group

दरअसल देश में ऑनलाइन ग्रोसरी का मार्किट लगातार बाद रहा है | इस सेगमेंट में इ-कॉमर्स जायंट अमेज़न और फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियां भी निवेश कर रही हैं | इसके अलावा इंडिपेंडेंट ऑनलाइन ग्रोसरी सर्विस भी है जिसमें ग्रोफर्स और बिगबास्केट शामिल हैं| फ़िलहाल कंपनी ने इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है|

To Top